लाड़ली बहना योजना की पेमेंट नहीं आई है क्या करना होगा, मेरे लाड़ली बहना योजन के पैसे खाते में आए की नहीं यह कैसे चेक करूँ, Ladli behna yojana payment status kaise check karen लाड़ली बहना का इस बार कितना पैसा खाते में आया है कैसे चेक करें, लाड़ली बहना खाते में पैसों के भुगतान की स्थिति कैसे देखें |
Ladli Behna Yojana Payment Status Check Overview
आर्टिकल का नाम | Ladli behna yojana payment status kaise check karen |
लाभार्थी | मध्य प्रदेश लाड़ली बहने |
पेमेंट स्थिति | ऑनलाइन |
डायरेक्ट चेक लिंक | Check Now |
आधिकारिक वेबसाइट | cmLadliBahna.mp.gov.in |
हेल्पलाइन नंबर | 0755-2700800 |
Ladli Behna Yojana Payment Status Kaise Check Karen ?
Step By Step Online Process of Ladli Behna payment status check .
Ladli Behna payment status check करने के लिए आपको नीचे दी गई प्रोसेस को फॉलो करना होगा,
Step 1 : सबसे पहले आपको लाडली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा । जैसा की नीचे स्क्रीन में दिखाया गया है, एक स्क्रीन आपके सामने ओपन हो जाएगी |
Step 2 : भुगतान की स्थिति टैब पर क्लिक करना होगा जिससे नीचे दी गई स्क्रीन आपके सामने अपीयर हो जाएगी |
Step 3 : लाडली बहना आवेदन क्र./सदस्य समग्र आईडी एवं कैप्चा भरने के बाद ओटीपी भेजें बटन पर क्लिक करें अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिसे नीचे भरकर खोजें बटन पर क्लिक करना है |
Step 4 : अब स्क्रीन पर आपको आवेदिका की सारी जानकारी दिखाई देने लगेगी जैसे समग्र आईडी नंबर परिवार आईडी नंबर नाम जन्म दिनांक और भी सारी जैसे की नीचे स्क्रीन में दिखाया गया है |
Step 5 : अब इस स्क्रीन में ऊपर की और एक भुगतान की स्थिति नाम के बटन पे क्लिक करने पर आपको एक और स्क्रीन खुलेगी जिसमे सारी पेमेंट का स्टेटस दिख जाएगी जैसे की नीचे स्क्रीन में दिखाया गया है
जैसे की भुगतान की स्थिति में यदि सफल भुगतान में हाँ लिखा है, इसका मतलब आपके खाते में पेमेंट आ चुकी है उसके सामने राशि जितनी आई है वो दिखाई देगी जैसे की स्क्रीन में दिखाया गया है एक बार 1000/- और एक बार 250 रुपये क्रेडिट हुए है, जो की उसके सामने दिखाए गए बैंक ऑफ़ बड़ोदा, बैंक में और दिखाए गए अकाउंट नंबर में ट्रांसफर किये गए है।
यदि आपके खाते में स्टेटस भुगतान की स्थिति में विफल भुगतान में हाँ लिखा आता है, तो इस स्थिति में उसके सामने विफल भुगतान का कारण भी दिखाया जाएगा और उसी के पास वाले खाने में आवेदिका को क्या करना है यह भी दिया होगा |
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना: महिलाओं को मिलते हैं 6000 रु.
तो आपको उसमे दिए अनुसार एक्शन लेना होगा, जिससे अगली बार से आपके खाते में पेमेंट आ सके।इस प्रकार से आप अपने पेमेंट की स्थिति चेक कर सकते है।
Conclusion
Ladli behna yojana payment status kaise check karen इस आर्टिकल में हमने आपको इसके सभी बिंदुओं को आपके समक्ष रखा है और आशा करते है की आपको इससे बहुत अधिक जानकारी मिली होगी इस योजना के द्वारा हमारे मध्यप्रदेश की बहुत बहनो को लाभ होने वाला है।
IMPORTANT LINKS
Official Website | यहां क्लिक करें |
Join Facebook Group | JOIN NOW |
Home Page | HOME |
Ladli behna payment status (FAQ)
मेरा आवेदन की स्थिति रिजेक्ट दिखा रहा है क्या करना होगा ?
आपको दोवारा फॉर्म भरना होगा जिसमे सभी डाक्यूमेंट्स अच्छी तरह से चेक करके लगानाहोगा जिससे फिर से रिजेक्ट न हो सके आपका फॉर्म।
मेरी पेमेंट स्टेटस विफल दिखा रहा है मुझे क्या करना होगा ?
ऊपर दिखाए अनुसार आपके स्टेटस विफल के सामने वाले कॉलम में विफल पेमेंट का कारण क्या है यह भी लिखा होगा एवं आपको क्या करना है वह भी दिखाया गया है उसी के अनुसार आपको एक्शन करना होगा जिससे अगली बार से आपकी पेमेंट फ़ैल न हो।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना से जुड़े अन्य आर्टिकल्स
“इस लेख को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद”
यदि आपके पास इस लेख से संबंधित कोई प्रश्न है, तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते हैं। हम आपके सवालों का जवाब देंगे।
विशेष नोट:- दी गई सभी योजनाऐं अन्य पोर्टल से एकत्रित कर आपके समक्ष प्रस्तुत की गई हैं। इसके बारे में सभी लोगों को पता होना चाहिए. दी गई ब्लॉग पोस्ट में लिखी किसी भी जानकारी के लिए namoyojana.com जिम्मेदार नहीं है। कोई भी निर्णय लेने से पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना चाहिए। यहां हम कभी भी ऐसा कोई लेख post नहीं करते जिससे किसी को कोई हानि हो |