मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2023 बिहार: बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना , पात्रता, दस्तावेज, लाभार्थी, आवेदन प्रक्रिया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (योजना क्या है, पात्रता, दस्तावेज, रजिस्ट्रेशन, लाभार्थी, आवेदन प्रक्रिया, अधिकारिक वेबसाइट), मुख्यमंत्री बालिका उत्थान योजना बिहार form, बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना list 2023, मुख्यमंत्री बालिका उत्थान योजना list, कन्या उत्थान योजना apply online, mukhyamantri kanya utthan yojana 2023

Table of Contents

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2023

हमारे देश की सरकार हमेशा से ही महिलाओं और लड़कियों के सशक्तिकरण के लिए कार्य करती रहती है जिसके लिए वे कई सारी योजनाएं बनती है इसमें केंद्र सरकार के अलावा देश के राज्यों में भी कई योजनाएं चलाई जाती हैं, इसी प्रकार से बिहार सरकार ने भी एक योजना शुरू की है, जिसमे वह राज्य की लड़कियों को उच्च स्टडी को बढ़ावा देने के लिए इस योजना की शुरुआत की है जिसे हम सभी mukhymantri kanya utthan yojana के नाम से जानते है | इसे हम मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के नाम से भी जानते है |

आज के  इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको बताएँगे की यह योजना क्या है, इसकी योग्यता क्या है, लाभ क्या है, आवश्यक दस्तावेज क्या लगेगा और इसका आवेदन कैसे करें, इसकी लास्ट डेट क्या है, इन सभी पॉइंट्स को हम इस पोस्ट में अच्छे से समझेंगे और उसे अपने लाभ के लिए इसका उपयोग कर सकते है।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना) क्या है ?

mukhyamantri kanya utthan yojana 2023 बिहार सरकार द्वारा इस योजना में, बिहार में स्थित कॉलेजेस से उच्च स्टडी (स्नातक कर चुकी ) लड़कियों को 50,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है, यह प्रोत्साहन राशि सरकार उन्हें जन्म से लेकर स्नातक करने तक किस्तों में ट्रांसफर करती है जिसमे सेनेटरी नेपकिन खरीदने से लेकर यूनिफार्म खरीदने तक के पैसे दिए जाते है। इस योजना में राज्य की 1.5 करोड़ कन्याओं को लाभ दिया जाएगा।

जिसमें सरकार ने 2018 से 2021 के बीच में स्नातक कर चुकी सभी छात्राओं से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है |

बिहार राज्य के किसानो के लिए वरदान है यह योजना मखाना विकास योजना से लाखो कमायेंगे किसान

मुख्यमंत्री कन्या स्नातक प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य (Snatak kanya utthan yojana Objective)

इस योजना का मुख्य उद्देश्य बिहार राज्य की कन्याओं को शसक्त बनाना एवं उच्च स्टडी के लिए प्रोत्साहित करना है, इस योजना में सरकार बिहार में स्थित कॉलेजेस से उच्च स्टडी (स्नातक कर चुकी) लड़कियों को 50000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है, यह प्रोत्साहन राशि सरकार उन्हें जन्म से लेकर स्नातक करने तक किस्तों में ट्रांसफर करती है जिसमे सेनेटरी नेपकिन खरीदने से लेकर यूनिफार्म खरीदने तक के पैसे दिए जाते है। इस योजना में राज्य की 1.5 करोड़ कन्याओं को लाभ दिया जाएगा।

इस योजना में बिहार सरकार कन्याओं को देती है 2000 उसके जन्म पर मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना बिहार

मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना बिहार ओवरव्यू

योजना का नामMukhyamantri kanya utthan yojana 2023 Bihar 
किसने आरंभ कीमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने
विभागबिहार शिक्षा विभाग
लाभार्थीबिहार राज्य की छात्राएं
उद्देश्यछात्रों को सशक्त बनाना एवं पढाई के लिए प्रोत्साहित करना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://medhasoft.bih.nic.in/
साल2023
राज्यबिहार
आवेदन का प्रकारऑनलाइन
 लाभ की राशि₹50000

mukhyamantri kanya utthan yojna के लाभ एवं विशेषताएं (Benefits)

योजना के लिए पात्रता (Mukhyamantri kanya utthan yojana bihar 2023 Eligibility criteria)

  • आवेदन करता लड़की का बिहार राज्य का निवासी होना आवश्यक है । 
  • इस योजना का लाभ एक परिवार की दो बेटियां ही ले सकती है।
  • कन्या का बिहार के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक करना अनिवार्य है 

mukhyamantri kanya utthan yojana के लिए आवश्यक कागजात (Required Documents)

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता की पासबुक
  • इंटरमेडिएट की मार्कशीट
  • ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

सब्जी उत्पादन कर्ता किसानो के लिए बिहार सरकार दे रही है अनुदान सब्जी विकास योजना बिहार: सरकार देगी सब्जी की खेती पर 75% की सब्सिडी

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण दिशानिर्देश (Online Apply Key Points to Remember)  

  • फॉर्म भरने के लिए पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है.  
  • लॉगिन करने के लिए पंजीकरण के बाद मिलने वाला यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करना होगा |
  • अगर आपके Collage का नाम सुची में नहीं है तो आप अपने Collage के रजिस्ट्रार से संपर्क करके उसका नाम जोड़ने का आग्रह कर सकते है |  
  • एक विद्यार्थी केवल एक आवेदन ही भर सकता है |  
  • पोर्टल पर आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 30 JUNE  2023 तक बढ़ा दी गई है ।   
  • आवेदन भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज स्टूडेंट की पासपोर्ट साइज फोटो [ साइज 50 kb या उससे कम होना चाहिए। फिक्स आकार : 200 x 230 पिक्सेल ]
  • स्टूडेंट के सिग्नेचर [हस्ताक्षर का आकार 20 kb या उससे कम  होना चाहिए। फिक्स आकार: 140 x 60 पिक्सेल]
  • स्टूडेंट का आधार कार्ड [केवल Black & White Scan डॉक्यूमेंट की PDF File ही अपलोड करे तथा File Size 500 kb या उससे कम होना चाहिए ]
  • बिहार का निवास प्रमाणपत्र [केवल Black & White Scan Document की PDF फाइल ही अपलोड करे तथा File Size 500 kb या उससे कम होना चाहिए]
  • बैंक पासबुक का फर्स्ट पेज [केवल Black & White Scan copy की PDF फाइल ही अपलोड करे तथा File Size 500 kb या उससे कम होना चाहिए ]
  • Graduation Certificate/Passing Mark sheet [केवल Black & White Scan Copy की PDF फाइल ही अपलोड करे तथा File Size 500 kb या उससे कम होना चाहिए ]
  • आवेदन भरते समय फॉर्म को ड्राफ्ट में भी Save कर सकते है।
  • आवेदक अपने आवेदन के प्रारूप को प्रिंट भी कर सकता है।
  • अंत में Submit करने से पहले अपनी एंट्री फिर से जाँच लें, अंतिम Submit के बाद आवेदन में कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा |
  • अंत में Submitted आवेदन की एक कॉपी का प्रिंटआउट अपने पास निकलकर रख सकते है |
  • अब अंत में Submitted आवेदन पर सम्वन्धित विभाग द्वारा चेक करके विचार किया जाएगा|
  • आवेदन पत्र भरते समय किसी तकनीकी समस्या आती है तो आप नीचे दिए गए हेल्पलाइननंबर्स पर संपर्क कर सकते है।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना apply online 2023 (Mukhyamantri kanya utthan yojana 2023 last date to apply online)

इस योजना के लिए जो इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करना चाहते है | नीचे दिए गए आवेदन करने की चरणबद्ध प्रक्रिया को अपना कर फॉर्म भर सकते है |

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना

  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • होम पेज पर आपको मुख्य मंत्री कन्या उत्थान योजना, मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक + 2) प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन करें की (Link-1) या फिर मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना – मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक + 2) प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन करें (Link-2) लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप इन दोनों में से किसी भी एक लिंक पर क्लिक करके आगे बढ़ सकते हैं।
  • अब आपको click here to Apply के लिंक पर Click करना होगा ।
  • अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, टोटल प्राप्त किये गए मार्क्स तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल कर आ जाएगा।
  • आपको इस Application Form को भरना होगा जिसमे में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक भरनी है ।
  • इसके बाद आपको सभी महत्वपूर्ण कागजात को अटैच करना है ।
  • अब आपको Submit button पर click करना है ।
  • इस प्रकार आप आवेदन सबमिट हो जाएगा ।

अपने एप्लीकेशन की स्थिति जांचने के लिए स्टेप्स (मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना status check step by step)

  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आपको Link 1 (For Student Registration and Login Only) जो की निचे की और लेफ्ट कार्नर पे दी गई है पर क्लिक करना है।
  • अगले पेज पर आपको View Application Status of Student के सामने की लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा जिस पर डिटेल्स देखने के लिए दो ऑप्शन दिए गए है Search by Aadhar number या Search by account  आपके पास जो भी उपलब्ध है उस जानकारी को भरकर अपने Application का Status चेक कर सकते है।

भुगतान की स्थिति देखने के लिए स्टेपस (Check Payment Done Information in your Account)

  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आपको Link 1 (For Student Registration and Login Only) जो की निचे की और लेफ्ट कार्नर पे दी गई है पर क्लिक करना है।
  • अगले पेज पर आपको भुगतान की जानकारी (Payment Done Information) के सामने की लिंक पर क्लिक करना है।
  • नया पेज खुलने पर आपको अपनी यूनिवर्सिटी सेलेक्ट करके अपने नाम के 3 लेटर्स या फिर अपना पूरा नाम सर्च बॉक्स में टाइप करके सर्च करने पर मैचिंग लेटर्स के सारे नाम आपकी स्क्रीन पर दिख जाएंगे जिनमे से आप अपना नाम खोज सकते है ।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना list 2023 (Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana List 2023 status)

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना list 2023 या Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana List 2023 status चेक करने के लिए आप इन लिंक्स से चेक कर सकते है जहाँ पर जाकर आप अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, सेमिस्टर एवं मोबाइल नंबर डालकर सर्च कर लेना है आपको लिस्ट सामने आ जाएगी |

Online List CheckClick Here
Check Online StatusClick Here

Mukhyamantri kanya utthan yojana form pdf Download

mukhyamantri kanya utthan yojana 2023 form pdf download करने के लिए यहाँ क्लिक करें :- Click Here

स्नातक कन्या उत्थान योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर (CM Kanya Utthan Yojana Help line Number)

  • HelpDesk Number: 06122230059
  • Mobile Number: 7991188031
  • For Technical Help Contact No. 8292825106, 7004360147, 8986294256
  • E-mail id.: dbtbiharapp@gmail.com

Important Links

Official WebsiteVisit Now
Form PDF DownloadDownload Now
HomeGo Home

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana FAQ’s

Q. मुख्य मंत्री कन्या उत्थान योजना किस राज्य द्वारा चलाई जा रही है ?

Ans.Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana बिहार राज्य द्वारा चलाई जा रही है।

Q. मुख्य मंत्री कन्या उत्थान योजना में कितना पैसा मिलता है ?

Ans. Bihar Kanya Utthan Yojana के माध्यम से सरकार पात्रता रखने वाली लड़की को कुल 50000 रुपये की धनराशि प्रोत्साहन स्वरूप देगी।

Q. मुख्य मंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ कोई भी लड़की ले सकती है क्या ?

Ans. नहीं, इस योजना का लाभ केवल स्नातक कर चुकी लड़कियों को जो की बिहार की निवासी है को ही मिलेगा ।

Q. कन्या उत्थान योजना का फॉर्म कब से भरा जायेगा 2023 ?

Ans. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत योजना का लाभ लेने वाली छात्राएं जो 25 अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2021 तक स्नातक उत्तीर्ण कर चुकी हैं उन्हीं छात्राओं के आवेदन आमंत्रित किये गए है जिन्हे ₹50000 रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी, इसके लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन  शुरू किए जा चुके हैं विभाग की ओर इसकी आवेदन की अंतिम तारीख पहले 30 जून 2023 थी जिसे बाद में बढाकर 15 अगस्त 2023 कर दिया गया था।

Q. कन्या उत्थान योजना 2023 के लिए कौन पात्र है ?

Ans. इस योजना का लाभ केवल स्नातक कर चुकी लड़कियों को जो की बिहार की निवासी है को ही मिलेगा ।

Q. कन्या उत्थान योजना का ऑनलाइन  आवेदन कैसे करें ?

Ans. इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रिक्रिया ऊपर दी गई पोस्ट में दी हुई है जिसे आप फॉलो कर सकते  है |

Q. स्नातक कन्या उत्थान योजना का  पैसा कब मिलेगा ?

Ans. इसकी कोई निश्चित डेट नहीं दी गई है लेकिन आप अपने रजिस्ट्रेशन नंबर या आधार नंबर से अपने पेमेंट डन स्टेटस चेक कर सकते है जिसकी प्रिक्रिया हमने ऊपर पोस्ट में दी हुई है।

Q. कन्या उत्थान का लास्ट डेट कब तक है ?

Ans.Mukhyamantri kanya utthan yojana last date 2023: विभाग की ओर से इसकी आवेदन की अंतिम तारीख पहले 30 जून 2023 थी जिसे बाद में बढाकर 15 अगस्त 2023 कर दिया गया था।

Q. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना official website क्या है ?

Ans. इसकी official website www.medhasoft.bih.nic.in है |

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now