प्रधानमंत्री किसान FPO योजना 2023 सरकार देगी किसानों को 15 लाख रुपए, आवेदन करें इस योजना में

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

पीएम किसान एफपीओ योजना (योजना क्या है, पात्रता, दस्तावेज, रजिस्ट्रेशन, लाभार्थी, आवेदन प्रक्रिया, अधिकारिक वेबसाइट), pm kisan fpo yojana registration, pm kisan fpo yojana 2023, pm kisan fpo yojana registration online, pm kisan fpo yojana kya hai, pm kisan fpo yojana online apply, pm kisan fpo Scheme, kisan fpo yojana

प्रधानमंत्री किसान FPO योजना: देश में किसानों की स्थिति में सुधार के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं प्रारंभ की जा रही हैं।आज हम आपको एक ऐसी ही योजना के बारे में बता रहे हैं, जिसका नाम है “प्रधानमंत्री  किसान FPO योजना“। इस लेख को पढ़कर आपको प्रधानमंत्री किसान FPO योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी। जैसे कि इस योजना का  उद्देश्य क्या है, इसके लाभ, विशेषताएं, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया इत्यादि। तो दोस्तों, यदि आप “प्रधानमंत्री किसान FPO योजना” से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपसे निवेदन है कि आप हमारे इस लेख को आखिर तक पढ़ें।

प्रधानमंत्री किसान FPO योजना 2023 क्या है ?

इस योजना के अंतर्गत यदि कोई संगठन मैदानी क्षेत्र में काम करता है, तो उसमें कम से कम 300 किसान शामिल होने चाहिए।इसी रूप में, अगर संगठन पहाड़ी क्षेत्र में काम करता है, तो उसमें कम से कम 100 किसानों को शामिल होने चाहिए। ऐसा होने पर ही वह इस योजना का लाभ उठा सकता है। “प्रधानमंत्री किसान FPO योजना 2023” के तहत, देश के किसानों को इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना होगा ताकि उन्हें विभिन्न लाभ प्राप्त हो सके, जैसे कि उनकी उपज को बाजार मिलेगा और उनके लिए खाद, बीज, दवाई और कृषि उपकरण खरीदना आसान होगा। एक और बड़ा लाभ होगा कि किसान बिचौलियों से मुक्ति प्राप्त करेंगे। FPO सिस्टम में, किसानों को उनकी फसल के लिए उच्च दर मिलेगी।

अन्य योजना देखें:- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना 2023, पात्रता, दस्तावेज, लाभार्थी, आवेदन करें

FPO का अर्थ  

FPO एक प्रकार का किसान उत्पादक संगठन (Farmer Producer Organization) है, जो किसानों के हित में कार्य करता है और कंपनी एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत होता है । “पीएम किसान FPO योजना” के अंतर्गत, इस प्रकार के संगठनों को 15 लाख रुपए का आर्थिक समर्थन सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा । इससे देश के किसानों को खेती में भी कारोबार की तरह लाभ होगा । “पीएम किसान FPO योजना” के लाभ प्राप्त करने के लिए कम से कम 11 किसानों को संगठित होकर अपनी कृषि कंपनी बनानी होगी । FPO संगठनों को सरकार द्वारा सभी लाभ भी प्रदान किए जाएंगे, जो किसी कंपनी को प्रदान किए जाते हैं । इस योजना के तहत प्रदान की जाने वाली राशि 3 सालों में मिलेगी । इस योजना के माध्यम से देश में 10000 नए किसानों का संगठन बनाया जाएगा ।

Pm Kisan FPO Yojana Registration Online 2023 Overview

योजना का नामपीएम किसान FPO योजना
इनके द्वारा शुरू की गयीकेंद्र सरकार ने 
लाभार्थीदेश के किसान उत्पादक संगठन
उद्देश्य15 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करना

पीएम किसान एफपीओ योजना 2023 का उद्देश्य

जैसा कि हम सभी जानते हैं, देश में कई किसान ऐसे हैं जिनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं है, और खेती से उन्हें अधिक फायदा नही हो रहा है । इन किसानों को आर्थिक राहत पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने “पीएम किसान FPO योजना 2023” की शुरुआत की है । इस योजना के तहत, केंद्र सरकार द्वारा किसान उत्पादक संगठनों, यानी FPO को 15- 15 लाख रु. की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी । इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कृषि सेक्टर को आगे बढ़ाना, किसानों की आय में वृद्धि करना और किसानों के हित में कार्य करना । इस योजना के माध्यम से देश के किसानों को कारोबार में होने वाले लाभ के समान फायदा होगा ।   

अन्य योजना देखें:- छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना 2023 होगी शुरू, CM भूपेश बघेल ने की घोषणा

Kisan FPO Yojana के मुख्य तथ्य   

योजना आरंभ: पीएम किसान एफपीओ योजना को केंद्र सरकारद्वारा आरंभ किया गया है ।  

FPO की फुल फॉर्म:फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन (FPO) होती है, जो किसान सदस्यों का संगठन होता है । 

सुविधाएं: एफपीओ के माध्यम से किसानों को तकनीकी, मार्केटिंग, ऋण, प्रोसेसिंग, सिंचाई, आदि सुविधाएं प्रदान की जाती हैं ।  

आर्थिक सहायता: इस योजना के माध्यम से किसान 15 लाख रुपए तक का ऋण ले सकता है और सरकार उसे 5 सालों तक समर्थन प्रदान करेगी   

रजिस्ट्रेशन: एफपीओ को इंडियन कंपनीज एक्ट के अंतर्गत रजिस्टर करवाया जा सकता है । सुविधाएं एफपीओ के माध्यम से किसानों को बीज, खाद, मशीनरी, मार्केट लिंकेज, ट्रेनिंग, नेटवर्किंग, वित्तीय सहायता आदि सुविधाएं प्रदान की जाती हैं ।  

संगठन की विशेषताएं: इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक जिले के ब्लॉक में एक एफपीओ होना चाहिए, और यह उन जिलों में प्राथमिकता पर संगठित किया जाएगा जो एस्पिरेशनल हैं । 

प्रशिक्षण: एफपीओ के माध्यम से पर्याप्त प्रशिक्षण और हैंडलिंग प्रदान की जाती है, और सीबीओ स्तर से प्राथमिक प्रशिक्षण भी दिया जाता है ।  

सदस्यों की संख्या: उत्तर- पूर्व और पहाड़ी इलाकों में एक FPO में कम से कम 100 सदस्य होना चाहिए, और मैदानी इलाकों में एक एफपीओ में कम से कम 300 सदस्य होना चाहिए ।  

पीएम किसान एफपीओ योजना 2023 की विशेषताएं

किसानों का समृद्धि में योगदान: इस योजना के अंतर्गत सरकार 10000 नए किसान उत्पादक संगठन बनाएगी और इसमें सरकारी समर्थन मिलेगा ।  

आर्थिक आवंटन: साल 2024 तक योजना पर 6865 करोड़ रुपये खर्च होंगे, और सरकार हर एफपीओ को 5 साल के लिए सरकारी समर्थन प्रदान करेगी ।  

सहायता का माध्यम: सरकार इस संगठन के कार्य को देखकर 15 लाख रुपए की सहायता प्रदान करेगी, जो किसानों को तीन वर्षों में मिलेगी ।  

बड़ा फायदा: इस योजना से हर एफपीओ किसानों को मिलने वाले सभी फायदे मिलेंगे जो किसी भी कंपनी को होते हैं, जिससे कुल 30 लाख किसान लाभान्वित होंगे ।

कृषि में विस्तार: योजना के अंतर्गत देश में कृषि का विस्तार होगाऔर किसानों के आर्थिक हालात भी सुधारेंगे ।  

धनराशि नकद: इस योजना के तहत देश के किसानों को धनराशि नकद प्रदान की जाएगी, और योजना में छोटे और सीमांत किसानों के समूह बनेंगे जिससे उन्हें अधिक लाभ हो ।  

इस योजना से देश में कृषि सेक्टर को मजबूती मिलेगी और किसानों को आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा। 

अन्य योजना देखें:- छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार चालू करेगी महिलाओं को ₹1000 महीने देने की नई योजना

Kisan FPO Yojana 2023 के लाभ

इस योजना का लाभ देश के किसानों को प्रदान किया जाएगा।योजना के अंतर्गत, देश के किसान उत्पादक संगठनों को केंद्र सरकार द्वारा 15 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी, जिसे सरकार तीन सालों के भीतर प्रदान करेगी।

पीएम किसान FPO योजना 2023 के तहत, यदि संगठन मैदानी क्षेत्र में काम करता है, तो उसमें कम से कम 300 किसान शामिल होने चाहिए।इसी रूप में, यह संगठन पहाड़ी क्षेत्र में काम करता है, तो 100 किसानों को शामिल होना चाहिए, तभी वह इस योजना का लाभ उठा सकता है।

इस योजना के तहत, देश के किसानों को अन्य भी फायदे होंगे, जैसे कि बने संगठनों से जुड़े किसानों को अपनी उत्पादों के लिए बाजार मिलेगा। साथ ही, उनके लिए खाद, बीज, दवाई और कृषि उपकरण जैसे जरूरी सामान खरीदना बहुत आसान होगा।

इस योजना का लाभ उठाने के इच्छुक लोगों को इसके अंतर्गत  आवेदन करना होगा।

पीएम किसान FPO योजना की पात्रता

  • आवेदक पेशे से किसान होना चाहिए।
  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • समतल क्षेत्रों में एक FPO में मिनिमम 300 सदस्य होने चाहिए।
  • पहाड़ी क्षेत्रों में एक FPO में मिनिमम 100 सदस्य होने चाहिए।
  • FPO के पास स्वयं की कृषि योग्य भूमि होनी अनिवार्य है और उसे समूह का हिस्सा होना भी अनिवार्य है|

PM Kisan FPO Scheme महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जमीन के कागजात
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • बैंक खाता विवरण
  • मोबाइल नंबर

अन्य योजना देखें:- दिवाली पर उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मिलेगा मुफ्त में सिलेंडर

PM Kisan FPO Scheme में आवेदन करने की स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस

सबसे पहले हमें राष्ट्रीय कृषि बाजार की आधिकारिक वेबसाइट  पर जाना है |

अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा । 

आपको फॉर्म में निम्न लिखित जानकारी दर्ज करनी है जैसे रजिस्ट्रेशन टाइप , रजिस्ट्रेशन लेवल , पूरा नाम , लिंग, पता, जन्म दिनांक, पिन कोड, जिला, फोटो आई डी का टाइप, मोबाइल का नंबर, ईमेल आई डी, कंपनी का नाम, राज्य, तहसील, फोटो आई डी का नंबर, कोई अलटरनेट मोबाइल का नंबर, लाइसेंस का नंबर, कंपनी का रजिस्ट्रेशन नंबर, बैंक का नाम, खाता धारक का नाम, खाता नंबर, आई ऍफ़ ऐस सी कोड   

इसके पश्चात आपको पास बुक या कैंसिल चेक एवं आई डी प्रूफ को स्कैन करके अपलोड करना है । 

अब आप “सबमिट” के विकल्प पर क्लिक करें । 

इस प्रकार आपका एफपीओ योजना का आवेदन फॉर्म जमा हो जाएगा । 

PM Kisan FPO Yojana में लॉगिन करने की स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस 

  • सबसे पहले हमें राष्ट्रीय कृषि बाजार की  आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है |
  • अब आपके सामने होम पेज खुलेगा। 
  • इसके बाद आपको FPO के विकल्प पर क्लिक करना है । 
  • अब लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना है । 
  • इसके बाद हमारे सामने लॉग इन फॉर्म खुलेगा । 
  • अब यूजरनेम पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना है । 
  • इसके बाद हमें लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना है । 
  • इस प्रकार आप लॉगिन कर पाएंगे । 

शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया 

  • सबसे पहले हमें राष्ट्रीय कृषि बाजार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है । 
  • अब हमारे सामने होम पेज खुलकर आएगा । 
  • होम पेज पर “Contact Us” के विकल्प पर क्लिक करना होगा । 
  • अब “if you have grievance click here” के विकल्प पर क्लिक करना है । 
  • इसके पश्चात “open new ticket” के विकल्प पर क्लिक करना है । 
  • अब आपको अपना यूजर नेम तथा पासवर्ड  दर्ज करके साइन इन करना होगा  । 
  • अब आपके सामने शिकायत फॉर्म खुलेगा । 
  • आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरना है । 
  • अब आप “सबमिट” के विकल्प पर क्लिक  करेंगे । 
  • इस प्रकार आप शिकायत दर्ज कर पाएंगे । 

अन्य योजना देखें:- मुख्यमंत्री प्रगतिशील किसान सम्मान योजना 2023: हरियाणा सरकार ने शुरू की नई योजना

शिकायत का स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया 

  • सर्वप्रथम आपको राष्ट्रीय कृषि बाजार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है । 
  • अब आपके सामने होम पेज खुलेगा । 
  • इसके बाद “Contact Us” के विकल्प पर क्लिक करें। 
  • अब आपको “इफ यू हैव ग्रीवेंस क्लिक हियर” के विकल्प पर क्लिक करना है । 
  • इसके पश्चात आपको “चेक टिकट स्टेटस” के विकल्प पर क्लिक करना है । 
  • अब अपना ईमेल आईडी तथा टिकट नंबर दर्ज करना है । 
  • इसके बाद ” Search ” के विकल्प पर क्लिक करें । 
  • शिकायत का स्टेटस आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा 

Helpline Number

Address:  

NCUI Auditorium Building, 5th bottom, 3, Siri Institutional Area, August Kranti Marg, Hauz Khas, New Delhi – 110016.

हेल्पडेस्क नंबर: 18002700224, 91- 11- 26862367

ईमेल आईडी: nam(at)sfac(dot)in, enam(dot)helpdesk(at)gmail(dot)com

Important Links

Official WebsiteVisit Now
Join us on Facebook GroupJoin Now
Home PateGo Home

किसान FPO योजना FAQ’s

Q. पीएम किसान FPO योजना क्या है ?

Ans. FPO एक प्रकार का किसान उत्पादक संगठन है जो किसानों के हित में कार्य करता है और कंपनी एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत होता है ।”प्रधानमंत्री किसान FPO योजना ” के अंतर्गत, इस प्रकार के संगठनों को 15 लाख रुपए का आर्थिक समर्थन सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा । इससे देश के किसानों को खेती में भी कारोबार की तरह लाभ होगा ।

Q. FPO से किसान को क्या क्या लाभ मिल सकता है ?

Ans. योजना के अंतर्गत, देश के किसान उत्पादक संगठनों को केंद्र सरकार द्वारा 15 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी, जिसे सरकार तीन सालों के भीतर प्रदान करेगी।
पीएम किसान FPO योजना 2023 के तहत, यदि संगठन मैदानी क्षेत्र में काम करता है, तो उसमें कम से कम 300 किसान शामिल होने चाहिए। इसी रूप में, यह संगठन पहाड़ी क्षेत्र में काम करता है, तो 100 किसानों को शामिल होना चाहिए, तभी वह इस योजना का लाभ उठा सकता है।

Q. एफपीओ का रजिस्ट्रेशन कैसे होगा?

Ans. इसमें रजिस्ट्रेशन कैसे होगा जानने के लिए आपको इस लेख को ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा |

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now