JIO SPACE FIBER Launch Date, jio space fiber kya hai, Jio Space Fiber Speed, Connectivity, Area of uses, Current and future Availability, Benefits and Pricing Plans
What is Jio Space Fiber? (jio space fiber kya hai)
JIO SPACE FIBER KYA HAI: जियो स्पेस फाइबर पहली भारतीय गीगा बिट सैटेलाइट कनेक्टिविटी पर आधारित फाइबर इंटरनेट सेवा है, यह जिओ द्वारा शुरू की गई जिओ फाइबर के बाद एक और एडवांस सर्विस है जो भारत के दूरदराज के इलाकों को हाई-स्पीड इंटरनेट प्रदान करती है।
यह सेवा रिलायंस जियो द्वारा विकसित की गई है, और इसे 27 अक्टूबर, 2023 को इंडियन मोबाइल कांग्रेस IMC के 7 वे संस्करण के दौरान जो की 27 से 29 अक्टूबर तक दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहा है, के पहले दिन रिलायंस जिओ के चेयरमैन आकाश अम्बानी ने JIO SPACE FIBER को लॉन्च किया, आकाश अम्बानी ने इस सर्विस का डेमो प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को दिखाया | इस सर्विस में कौन सी तकनीक (टेक्नोलॉजी) काम करती है आइये जानते है इस आर्टिकल में।
यह कैसे काम करता है (इसमें यूज की जाने वाली टेक्नोलॉजी क्या है ?)
जैसा की इसके नाम से स्पष्ट है, ऐसी सर्विस जो की सेटेलाइट बेस्ड गीगा फाइबर टेक्नोलॉजी पर काम करेगी, जिसमे किसी भी प्रकार के वायर (तार) की आवश्यकता नहीं है, इस कारण इसके माध्यम से दूरदराज के इलाकों में जहाँ पर फाइबर केबल पहुँचाने में परेशानी आती है वहां तक इंटरनेट की सर्विस पहुंचाई जाएगी।
jio space फाइबर सर्विस की मदद से लोगों तक ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी पहुंचाने के लिए SES कंपनी की सैटेलाइट्स इस्तेमाल में ली जाने वाली है. सैटेलाइट के द्वारा इंटरनेट सर्विस देने में NGSO टेक्निक (तकनीक) का इस्तेमाल किया जाएगा।
कहा जा रहा है कि Jio स्पेस फाइबर की सर्विस एलान मस्क की स्टारलिंक की सर्विस की तरह ही है, क्योंकि दोनों ही सैटेलाइट के माध्यम से इंटरनेट सर्विस को लोगों तक पहुंचाने का काम कर रही है |
जियो स्पेस फाइबर की विशेषताएं और लाभ
जियो स्पेस फाइबर की कुछ प्रमुख विशेषताएं और लाभ निम्न प्रकार हैं:
- इसके द्वारा हमें 1 GBPS तक की हाई-स्पीड इंटरनेट सर्विस मिल सकेगी |
- दूरदराज के इलाकों में इंटरनेट को आसानी से पहुँचाया जा सकेगा |
- सुना है की बहुत कम कीमतों पर इसके प्लान आने वाले है और यह बड़ी ही किफायती सर्विस होगी।
Jio स्पेस फाइबर की वर्तमान में उपलब्धता
जियो स्पेस फाइबर से वर्तमान में भारत के चार सबसे दूरदराज के स्थानों को जोड़ा गया है जो की इस प्रकार है :
- गुजरात में गिर नेशनल पार्क
- छत्तीसगढ़ में कोरबा
- उड़ीसा में नबरंगपुर
- असम में ONGC जोरहाट
कंपनी ने भविष्य में इस सेवा को पूरे भारत के दूरदराज इलाकों तक और साथ ही साथ पुरे देश में बहुत ही किफायती दामों पर पहुंचने की योजना बना ली है।
MP Samvida Karmchari Latest News Today
Jio स्पेस फाइबर उपयोग के क्षेत्र
जियो स्पेस फाइबर का उपयोग हर एक क्षेत्र में किया जा सकता है उनमे से कुछ महत्त्वपूर्ण क्षेत्र इस प्रकार से है |
घरों में (In House): HD वीडियो स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन गेमिंग और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जैसी सुविधानों को एक्सेस करने के लिए इस सर्विस का उपयोग किया जाएगा |
कार्यालय में (In Office): वर्क-फ्रॉम-होम के जरिये काम करने वाले कर्मचारियों को हाई-स्पीड इंटरनेट उपलब्ध करने में इसका उपयोग किया जा सकेगा |
शिक्षा में (In Education): ऑनलाइन एजुकेशन एवं ई-लर्निंग के लिए इस सर्विस को यूज किया जाएगा |
स्वास्थ्य सेवाओं में (In Health Services) : दूरस्थ निदान और टेली मेडिसिन की सर्विस के लिए जिओ स्पेस फाइबर का उपयोग किया जाएगा |
जियो स्पेस फाइबर की भविष्य में उपलब्धता
जियो स्पेस फाइबर सेवा भारत में इंटरनेट कनेक्टिविटी के भविष्य को एक नई दिशा देने का काम करने वाली है, यह सेवा उन लोगों को इंटरनेट से कनेक्ट करेगी जो आज भी इससे वंचित हैं।
कंपनी ने भविष्य में सेवा को अधिक किफायती बनाने और इसे अधिक दूरदराज के क्षेत्रों में उपलब्ध कराने की योजना बना ली है।
Conclusion
आज हमने इस आर्टिकल में jio space fiber kya hai इसके बारे में जाना कि यह भारत में इंटरनेट Celebrating का भविष्य है। यह सेवा दूरदराज के इलाकों में लोगों को हाई-स्पीड इंटरनेट प्रदान करेगी, और डिजिटल इंडिया पहल को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी ।
Important Quick Links
जियो स्पेस फाइबर FAQ’s
Q. IMC 2023 क्या है ?
Ans. इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2023, 27 से 29 अक्टूबर तक निर्धारित है यह एशिया का सबसे व्यापक दूरसंचार, मीडिया और प्रौद्योगिकी मंच है और दूरसंचार और प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में प्रगति को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है।
Q. JIO SPACE FIBER कब लांच होगा ?
Ans. 27 से 29 ऑक्टोबर तक दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे IMC के पहले दिन रिलायंस जिओ के चेयरमैन आकाश अम्बानी ने jio space fiber को लॉन्च किया.