राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना में  मिलेंगे 2 लाख रुपए, जानें लाभ, पात्रता एवं आवेदन प्रिक्रिया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

लाडो प्रोत्साहन योजना (योजना क्या है, पात्रता, दस्तावेज, रजिस्ट्रेशन, लाभार्थी, आवेदन प्रक्रिया, अधिकारिक वेबसाइट), लाडो प्रोत्साहन योजना राजस्थान, lado protsahan yojana rajasthan online apply, lado protsahan yojana form pdf Download, lado protsahan yojana last date 

लाडो प्रोत्साहन योजना क्या है ? (Lado protsahan yojana kya hai ?)

Lado Protsahan Yojana Rajasthan 2023: राजस्थान में भाजपा सरकार के बनने पर, बालिका के जन्म पर आर्थिक सहायता का ऐलान किया गया है। इसके अंतर्गत, नवजात बेटी को 2 लाख रुपये का सेविंग बॉन्ड प्रदान किया जाएगा। इस लेख में, हम इस योजना के विवरण, योग्यता, विशेषताएं, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन प्रिक्रिया  और इसके लाभ, के बारे में चर्चा करेंगे।

राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य 

राजस्थान में जब भाजपा ने घोषित की लाडो प्रोत्साहन योजना की, तो उसका उद्देश्य था महिलाओं को सशक्त करना। भाजपा ने इसे सशक्तिकरण की दिशा में विभिन्न रूपों में घोषित किया। कल्पना करें: प्रत्येक जनपद में एक महिला पुलिस स्टेशन की शुरुआत, जिसमें एक विशेष महिला डेस्क शामिल होगा। यह स्टेशन सिर्फ एक स्थान नहीं है; यह एक बड़ा कदम है।

इस योजना का मुख्य लक्ष्य है कि आर्थिक रूप से पिड़ित परिवारों की नवजात बेटियों को उच्च शिक्षा की ओर प्रेरित किया जा सके। जिससे कन्या भ्रूण हत्या को काम किया जा सके और बेटी को उच्च शिक्षा की और प्रोत्साहित किया जा सके। 

Lado Protsahan Yojna Rajasthan के बारे में ओवरव्यू

योजना का नामलाडो प्रोत्साहन योजना राजस्थान
शुरू की गईभाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा 
लाभार्थीकमजोर परिवारों की बेटियाँ योजना का लाभ उठा सकती हैं
उद्देश्यनवजात बेटी को 2 लाख रुपये का सेविंग बॉन्ड प्रदान किया जाएगा। 
लाभ2 लाख रुपये का सेविंग बॉन्ड प्रदान किया जाएगा
राज्यराजस्थान
आवेदन प्रक्रियायदि बीजेपी की सरकार बनती है तो योजना लागु होने के बाद वेबसाइट लांच की जाएगी,
जिस पर आवेदन की प्रिक्रिया भी प्रदर्शित की जाएगी |
आधिकारिक वेबसाइटयदि बीजेपी की सरकार बनती है तो योजना लागु होने के बाद वेबसाइट लांच की जाएगी 
हेल्पलाइन नंबर्स योजना लागु होने पर जारी किये जाएंगे 

राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना के लाभ और विशेषताएं 

बेटी के जन्म पर उसे 2 लाख रुपये का सेविंग बॉन्ड प्रदान किया जाएगा, जिसे वह अपनी पढाई के लिए कई किस्तों में प्राप्त कर पाएगी, यह राशि उसे 6 वीं कक्षा से लेकर 21 वर्ष की उम्र तक प्रदान की जाएगी | योजना राजस्थान राज्य में भाजपा की सरकार बनने पर शुरू की जाएगी।

  • लाडो प्रोत्साहन योजना मध्यप्रदेश में चल रही लाडली लक्ष्मी योजना की तर्ज पर होगी।
  • बेटी के जन्म पर ₹2 लाख के सेविंग बॉन्ड से वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
  • योजना से कन्या शिक्षा को वृद्धि मिलेगी।
  • पात्र कन्याएं आर्थिक रूप से सशक्त होंगी और राज्य में उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा।
  • आर्थिक सहायता राशि कन्याओं को 6 वीं कक्षा से लेकर 21 वर्ष की आयु पूर्ण होने तक प्रदान की जाएगी। जिसक विवरण निम्न प्रकार से दिया गया है |

राजस्थान फ्री मोबाइल योजना छात्राओं / महिलाओं को फ्री मोबाइल मिलना शुरू

समर्थन राशि का विवरण

स. क्र.समय मिलने वाला लाभ 
01कक्षा 06 वीं₹6000/-
02कक्षा 09 वीं₹8000/-
03कक्षा 10 वीं₹10,000/-
04कक्षा 12 वीं₹14,000/-
05प्रोफेशनल कोर्स के लिए₹50,000/-
06बेटी की आयु 21 वर्ष होने पर:₹1,00,000/-

 Lado Protsahan Yojana पात्रता मानदंड

  • आवेदक बेटी का जन्म एवं माता पिता राजस्थान राज्य के मूल निवासी होना चाहिए।
  • केवल आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटी ही इस योजना का लाभ उठा सकती हैं।
  • परिवार के पास BPL कार्ड होना चाहिए। 
  • आवेदक के परिवार में कोई सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • BPL राशन कार्ड
  • शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
  • बेटी का जन्म प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता विवरण
  • माता पिता का पासपोर्ट फोटो
  • बेटी का पासपोर्ट फोटो
  • मोबाइल नंबर

योजना से जुडी ताजा खबर (Yojana’s Latest Update)

Lado Protsahan Yojana Registration Process and Form PDF Download (रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया)

Lado Protsahan Yojana के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड के जरिए होगी। जैसे ही आधिकारिक वेबसाइट शुरू होती है, आवेदकों को लाभ प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दिशानिर्देश उपलब्ध करा दिए जाएंगे । अभी इसकी कोई आवेदन प्रिक्रिया एवं वेबसाइट लांच नहीं हुई है |

Helpline Number हेल्पलाइन नंबर

यदि आपको योजना के बारे में किसी भी प्रकार की मदद चाहिए, तो हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें। हेल्पलाइन नंबर आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे | जिसके लिए अभी लाभार्थियों को प्रतीक्षा करनी होगी जब तक की बीजेपी राजस्थान में अपनी सरकार नहीं बना लेती और यह योजना लागु नहीं हो जाती |

Important Links 

Official Websiteजल्द ही लांच की जाएगी
Join us on Facebook GroupJoin Now
Home PateGo Home

Lado Protsahan Yojana Rajasthan FAQ’s 

Q. लाडो प्रोत्साहन योजना किस राज्य में लागु होगी ?

Ans. यह योजना राजस्थान राज्य में लागु की जाएगी यदि बीजेपी वहां सरकार बनाने में सफल होती है तब। 

Q. लाडो प्रोत्साहन योजना में कितनी सहायता राशि दी जाएगी ?

Ans. इस योजना में 2 लाख रुपये का सेविंग बॉन्ड बेटी को जन्म के समय दिया जाएगा, जिसे वह अपनी पढाई के लिए किस्तों में प्राप्त कर पाएगी। 

Q. लाडो प्रोत्साहन योजना में किसे लाभ मिलेगा ?

Ans. योजना का लाभ bpl श्रेणी में रहने वाले परिवारों की बेटी को दिया जाएगा। 

2 thoughts on “राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना में  मिलेंगे 2 लाख रुपए, जानें लाभ, पात्रता एवं आवेदन प्रिक्रिया”

  1. सर निवेदन है सा में जयंतीलाल प्रजापत विधानसभा क्षेत्र आहोर से हू मेरे लड़की का जन्म 14दिसंबर को हुउआ है सा मेरे को लाडो योजना का मेरे बेटी को लाभ मिले

    Reply
    • जी अभी बीजेपी की सरकार बन चुकी है और जैसे ही इस योजना को लागू बीजेपी करेगी तब इसकी और अधिक जानकारी हम आपको बता सकते है अभी हमारे पास जो भी जानकारी उपलब्ध थी वो इस ब्लॉग पोस्ट में दी जा चुकी है लेकिन इसमें अभी हमे यह जानकारी नहीं है की किस डेट के बाद जन्म लेने वाली लाडो को इस योजना का लाभ दिया जाएगा । तो ग्रुप में जुड़ सकते हैं आप जहां हम आपको इसकी अपडेट दे देंगे

      Reply

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now