महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ 2023 (योजना क्या है, पात्रता, दस्तावेज, रजिस्ट्रेशन, लाभ, ऑनलाइन आवेदन, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर), महतारी वंदन योजना cg, महतारी वंदन योजना फॉर्म online, mahtari vandana yojana chhattisgarh online apply, महतारी वंदन योजना फॉर्म pdf, mahtari vandana yojana app, mahtari vandana yojana online form
CG Mahtari Vandana yojana: जिस प्रकार से बीजेपी ने अपने चुनावी प्रचार में यह घोषणा की थी कि यदि राज्य में हमारी सरकार बनती है तो हम विवाहित महिलाओं के लिए ₹1000 महीने देने की एक नई योजना शुरू करेंगे, तो अब वह समय आ गया है कि जब cg में बीजेपी की सरकार बन चुकी है और इस योजना को लागू करने जा रही है, जिसका आवेदन फॉर्म 5 फरवरी से 20 फरवरी तक भरे जाएंगे, जिसकी सम्पूर्ण जानकारी हम आपको इस ब्लॉग पोस्ट में देने वाले हैं ।
महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ 2024 एक नजर में
योजना का नाम | महतारी वंदन योजना 2023 |
शुरू की गई | मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने |
लाभार्थी | छत्तीसगढ़ की विवाहित महिलाएं |
उद्देश्य | सभी वर्गों की विवाहित महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए |
लाभ | प्रतिमाह 1000 रुपये (₹12000 प्रति वर्ष) |
राज्य | छत्तीसगढ़ |
साल | 2024 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन या आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ |
आधिकारिक वेबसाइट | mahtarivandan.cgstate.gov.in |
महतारी वंदन योजना क्या है ?
छत्तीसगढ़ में चुनावी प्रचार के दौरान भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में एक नई योजना शुरू करने का जिक्र किया था जिसे महतारी बंधन योजना के नाम से जाना जा रहा है, इस योजना में बीजेपी सरकार के द्वारा यह घोषणा की गई है कि यदि हमारी सरकार बनती है तो हम विवाहित महिलाओं के लिए प्रतिमा एक हजार रुपए देने की योजना शुरू करेंगे, और अब यह योजना लागू होने जा रही है। जिसके आवेदन शुरू हो गए हैं।
योजना का उद्देश्य (mahtari vandana yojana chhattisgarh objective)
इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के स्वावलम्बन एवं उनके आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार लाना एवं उसे बनाये रखना, उन्हें आर्थिक रूप अधिक स्वावलम्बी बनाना एवं पारिवारिक स्तर पर निर्णय लिये जाने में महिलाओं की प्रभावी भूमिका को प्रोत्साहित करना है । मध्य प्रदेश की लाडली बहन योजना की तरह ही छत्तीसगढ़ में भी महतारी वंदन योजना शुरू हो चुकी है, जिसका मुख्य उद्देश्य सभी विवाहित महिलाओं को ₹12000 प्रति वर्ष (₹1000 प्रतिमाह) की वित्तीय सहायता प्रदान करना रहेगा।
छत्तीसगढ़ कुक्कुट पालन प्रोत्साहन योजना: मुर्गी पालन पर मिलेगी 25% से 40% तक की सब्सिडी
Chhattisgarh Mahtari Vandan Yojana Eligibility योजना की पात्रता
- योजना का लाभ केवल छत्तीसगढ़ की विवाहित महिलाएं ही उठा सकती हैं।
- महिला की उम्र 1 जनवरी 2024 को 21 साल से कम नहीं होनी चाहिए, अधिकतम उम्र 60 वर्ष तक होनी चाहिए।
- योजना के लिए विधवा, तलाकसुदा, परित्यक्त महिलाऐं भी पात्र होंगी.
- ऐसी महिलाएं जिन्हे अन्य पेंशन योजनाओं के तहत लाभ दिया जा रहा हैं एवं जिन्हें प्रतिमाह 1000 रुपये से कम राशि मिल रही है, उन्हें योजना के लिए पात्र होने पर अतिरिक्त राशि स्वीकृत की जाएगी, जिससे उन्हें अधिकतम 1000 रुपये मासिक राशि मिल सके.
- महिला या परिवार का कोई सदस्य आयकर दाता नहीं होना चाहिए |
- परिवार की वार्षिक आय 5 लाख से अधिक नहीं होना चाहिए।
Mahtari Vandan Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आवेदक महिला और पति का आधार कार्ड
- आवेदक महिला और पति का पैन कार्ड यदि उपलब्ध हो तो
- विवाह का प्रमाण पत्र
- विधवा महिला के पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
- तलाकशुदा के लिऐ तलाक प्रमाण पत्र
- आवेदक महिला की फोटो
- स्व घोषणापत्र / शपथपत्र ।
- बैंक के खाते की डीटेल्स, यह आधार से लिंक और DBT इनेबल होना चाहिए.
- मोबाइल नंबर
- छत्तीसगढ़ का मूल निवासी प्रमाण पत्र
- आयु सम्वन्धी प्रमाण पत्र (जन्म प्रमाण पत्र या मार्क शीट आदि)
- 10th या 12th की मार्कशीट यदि है तो
छत्तीसगढ़ के श्रमिकों के लिए मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता योजना, मिलेगी 1500 रुपये की पेंशन
महतारी वंदन योजना फॉर्म online apply (mahtari vandana yojana online apply link)
महतारी वंदन योजना का आवेदन फ्री होगा. इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए पोर्टल की वेबसाईट https://www.mahtarivandan.cgstate.gov.in पर जाना होगा. इसके अलावा योजना के लिए बनाए गए मोबाइल एप पर भी आवेदन किया जा सकता है. आवेदन फॉर्म 05 फरवरी से 20 फरवरी तक लिए जाएंगे. आवेदन आंगनबाड़ी केन्द्रों, ग्राम पंचायतों और बाल विकास परियोजना कार्यालय की लाॅगिन आईडी से किए जा सकते हैं. नगरीय क्षेत्र के आवेदन वार्ड प्रभारी के लाॅगिन आईडी से कर सकेंगे.
आवेदन प्रिक्रिया स्टेप बाय स्टेप (mahtari vandana yojana online form Apply)
- नीचे दी गई डाउनलोड लिंक्स से आवेदन फॉर्म एवं शपथ पत्र डाउनलोड करें
- अब इनका एक प्रिंटआउट निकालकर उन्हें भर लें
- अब सभी आवश्यक दस्तावेजों की फोटो कॉपी निकल कर साथ में लगा लें
- अब अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केन्द्र या ग्राम पंचायत या बाल विकास परियोजना कार्यालय पर जाकर इन सभी दस्तावेजों के साथ फॉर्म को जमा करें
- अब केंद्र का ऑपरेटर आपके फॉर्म को ऑनलाइन सबमिट करेगा
- आपको एक आवेदन सबमिशन की रिसीप्ट प्रिंटआउट देगा जिसमे आपका आवेदन रजिस्ट्रेशन नंबर होगा जिसको आपको संभालकर रखना है यह आपको भविष्य में सर्टिफिकेट डाउनलोड के काम आ सकता है
महतारी वंदन योजना फॉर्म pdf (Application Form, Sapath patra PDF Download Here)
योजना की प्रक्रिया के बारे में सबसे नवीन जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्सप्प एवं टेलीग्राम ग्रुप्स के साथ जुड़े रहें। जिसको ज्वाइन करने के लिए आपको पोस्ट के शुरुआत और अंत में जोइनिंग बटन दिए गए है।
लाभार्थी आवेदन एवं भुगतान की स्थिति
लाभार्थी अपने आवेदन एवं भुगतान की स्थिति की जाँच करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन की स्थिति बटन पर क्लिक करें फिर पजीकृत मोबाईल नंबर दर्ज कर कैप्चा दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें आपके सामने आपके आवेदन एवं भुगतान की सम्पूर्ण स्थिति स्क्रीन पर दिख जाएगी |
छत्तीसगढ़ में मोदी की गॅरंटी की अन्य योजना देखें :- दीनदयाल उपाध्याय कृषि मजदूर कल्याण योजना 2023
महतारी वंदन योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर्स (Helpline Numbers)
यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या आती है या कोई समाधान चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करके अपने शहर के कण्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर या मोबाइल नंबर्स पर संपर्क कर सकते है जहाँ से आपको पूरी सहायता प्रदान की जाएगी | Helpline Number
Important Links
Official Website | यहाँ क्लिक करें |
आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें | यहाँ क्लिक करें |
शपथपत्र फॉर्म डाउनलोड करें | यहाँ क्लिक करें |
सरकारी आदेश डाउनलोड लिंक | यहां क्लिक करें |
Join us on Facebook Group | Join Now |
Home Pate | Go Home |
FAQ’s
Q. महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ क्या है ?
Ans. यदि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनती है, तो विवाहित महिलाओं के लिए प्रतिमा एक हजार रुपए देने की योजना शुरू करेंगे, जिसे भाजपा नेता मोदी की गारंटी कह रहे हैं । जिसे महतारी बंधन योजना के नाम से जाना जा रहा है |
Q. महतारी वंदन योजना किस राज्य की योजना है ?
Ans. छत्तीसगढ़ राज्य की योजना है |
Q. महतारी वंदन योजना में आवेदन कैसे करें ?
Ans. आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऊपर लेख में दी गई है कृपया इसे पूरा पढ़ें और आवदेन करें।
Q. महतारी वंदन योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
Ans. महतारी वंदन योजना की आधिकारिक वेबसाइट mahtari vandan cgstate gov in है
Nice Post
Shalesh kumar prajapati janakpur se
Nice compliment
User id aur password kaise nikale
user id password aapko nahi milega, aapko to kendra par jakar bharwana hai form, wahi bharenge unke pass hi hota hai unka id password usi se.
KYA MARRIAGE CERTIFICATE KA HONA ANIWARYA HAI YOJNA KE LIYE ???
esa kahi compulsory nahi likha gaya hai but ho to accha hai waise to aapke adhar me voter card me pati ka name hota hai jisse yah already understood ho jata hai ki mahila married hai.
How to fill form of mahatari Vandan yojana
blog post me sari prikriya di gai hai use follow karen or form bharkar anganwadi kendra ya any kendra par jo bhi nikat ho jama karaen to waha se online submission kar diya jaega form ko.
or aapko receipt de di jaegi.
Kya
Rasan card ka hona anivary hai