मखाना विकास योजना बिहार (योजना क्या है ?, पात्रता, लाभ, दस्तावेज, फॉर्म की पीडीऍफ़, ऑनलाइन आवेदन प्रिक्रिया, सब्सिडी अमाउंट कितना है), मखाना विकास योजना 2023
मखाना विकास योजना बिहार 2023: बिहार राज्य के दक्षिणी क्षेत्रों में मखाने की खेती सबसे अधिक की जाती है, इसी को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार ने बिहार में उन्नत किस्म के मखाने के उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने, मखाने की खेती को प्रोत्साहन देने, बीज वितरण क्षेत्र को बढ़ने, किसानो की आय को बढ़ाने के उद्देश्य से बिहार के किसानो को एक नई योजना के रूप में दीपावली का उपहार दिया है, जिसे हम सभी Makhana vikas yojana के नाम से जानते है । मखाना विकास योजना के द्वारा किसानों को प्रशिक्षण के साथ साथ भण्डारण के लिए 5MT की क्षमता तक के लिए एवं किसान की आय बढ़ाने के लिए सरकार 75% की सब्सिडी (अनुदान) दे रही है।
मखाना विकास योजना बिहार का उद्देश्य (Objective)
उन्नत किस्म के मखाने के उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने, मखाने की खेती को प्रोत्साहन देने, बीज वितरण क्षेत्र को बढ़ने, किसानो की आय को बढ़ाने के उद्देश्य से Makhana vikas yojana शुरू की है, साथ ही साथ इस योजना में किसान मखाने के भण्डारण के लिए स्टोरेज हाउस लगाकर भी सब्सिडी का लाभ ले सकते है, योजना में सरकार कम से कम 0.25 एकड़ (0.1 हेक्टेयर) से लेकर अधिकतम 10 एकड़ (4 हेक्टेयर) तक कृषि भूमि पर सब्सिडी का लाभ ले सकते है जो की 75% तक की सब्सिडी होगी ।
Makhana Vikas Scheme Overview
योजना का नाम | Makhana Vikas Yojana |
शुरू की गई | बिहार सरकार द्वारा |
संबंधित विभाग | बिहार कृषि विभाग |
लाभार्थी | राज्य के किसान |
उद्देश्य | मखाने के उत्पादन एंड उत्पादकता के साथ-साथ किसानों की आय में वृद्धि करना |
लाभ | 75% सब्सिडी |
सब्सिडी राशि | 72,750/- |
राज्य | बिहार |
साल | 2023 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://horticulture.bihar.gov.in/ |
बिहार सरकार की मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना आपको दे सकती है बहुत बड़ा फायदा
राज्य के 10 जिलों को मिलेगा योजना का लाभ
10 जिलों की लिस्ट नीचे दी गई है, जिनको योजना में लाभ दिया जाएगा
- कटिहार
- पूर्णियाँ
- मधुबनी
- किशनगंज
- सुपौल
- अररिया
- मधेपुरा
- सहरसा
- दरभंगा
- खगड़िया
इन जिलों में ही इस योजना का लाभ दिया जायेगा।
मखाना विकास योजना के लाभ एवं विशेषताएं (Benefits)
- सब्सिडी देने के लिए चयन हेतु दिए गए जिलो के अन्तर्गत 16 प्रतिशत अनुसूचित जाति एवं 1 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति को हिस्सेदरी दी जाने के लिए प्रयास किया जाएगा |
- सहायता राशि अनुदान DBT कार्यक्रम के तहत् CFMS द्वारा पेमेंट का भुगतान किया जायेगा।
- कृषक चयन में प्रतिवर्ष 30 प्रतिशत महिलाओं को भागीदारी दी जाने का प्रयास किया जायेगा।
- योजना में किसान को कम से कम 0.25 एकड़ (0.1 हेक्टेयर) से लेकर अधिकतम 10 एकड़ (4 हेक्टेयर) तक कृषि भूमि पर सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा, जो की 75% तक की सब्सिडी होगी ।
- किसान मखाने के भण्डारण के लिए स्टोरेज हाउस लगाकर भी सब्सिडी का लाभ ले सकते है।
इस योजना की पात्रता (Yojana Eligibility)
- किसान को बिहार का मूल निवासी होना चाहिए।
- उसको मखाने की खेती करना चाहिए उसी के ऊपर सब्सिडी का लाभ मिलेगा।
- किसान मखाना स्टोरेज हाउस के लिए भी इस योजना में सब्सिडी का लाभ ले सकेगा।
- केवल दिए गए जिलों के किसान ही इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
- किसान के बैंक खाते के साथ आधार कार्ड लिंक होना आवश्यक है।
सब्जी विकास योजना: बिहार सरकार देगी सब्जी की खेती पर 75% की सब्सिडी
योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज (Makhana Vikas Scheme Required Documents)
मखाना योजना के तहत आवेदन करने हेतु निम्नलिखित दस्तावेजों की जरुरत होगी।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- भूमि की खसरा खतौनी
- किसान कार्ड
- मोबाइल नंबर
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- भू-स्वामित्व प्रमाण-पत्र तीन वर्ष पूर्व से आज तक का
- राजस्व रसीद एक वर्ष पूर्व का
- एकरार नामा चालू वित्तीय वर्ष का होना चाहिए
बिहार मखाना योजना में कितनी सब्सिडी मिलेगी
- स्वर्ण वैदेही और सबौर मखाना-1 को उन्नत किस्म के मखाने में रखा जाता है। इस पर प्रति हेक्टेयर 97 हजार खर्च रुपए लागत सरकार द्वारा तय किया गया है। इस पर 75 प्रतिशत सब्सिडी सरकार की ओर से दी जाएगी। एक हेक्टेयर की खेती पर मखाना किसानों को 72,750 रुपए की सब्सिडी मिलेगी। इसके लिए टारगेट पूर्णिया, मधेपुरा, दरभंगा और किशनगंज जिले है ।
- मखाना के नए क्षेत्र विस्तार करने पर सरकार सब्सिडी दे रही है। प्रति हेक्टेयर 97 हजार खर्च तय किया गया है। 75 प्रतिशत सब्सिडी सरकार की ओर से दी जाएगी। एक हेक्टेयर की खेती पर मखाना किसानों को 72750 रुपए की छूट मिलेगी। कटिहार, पूर्णिया, दरभंगा, मधुबनी, किशनगंज, सुपौल, अररिया, मधेपुरा खगड़िया और सहरसा से किसानों को इसका लाभ मिलेगा।
- मखाने के स्टोरेज हाउस बनाने पर भी सब्सिडी मिलेगी। इसकी लागत 10 लाख रुपए सरकार ने तय की है। इस पर 75% सब्सिडी मिलेगी । जो कि 7.5 लाख रुपए की सब्सिडी मिलेगी । कटिहार, पूर्णिया, दरभंगा, मधुबनी, किशनगंज, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और सहरसा से किसानों को इसका लाभ मिलेगा।
- मखाना किसानों को बीज बांटने में भी सब्सिडी मिलेगी । 5400 रुपए प्रति हेक्टेयर के हिसाब से बीज कीमत का 75% सब्सिडी के तौर पर मिलेगा। ये योजना कटिहार, पूर्णिया, दरभंगा, मधुबनी, किशनगंज, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, सहरसा और खगड़िया में लागू होगी।
योजना की आधिकारिक वेबसाइट (Makhana Vikas Scheme Official website)
https://horticulture.bihar.gov.in/
बिहार मुख्यमंत्री सोलर रूफटॉप योजना
योजना का आवेदन करें (Makhana Vikas Scheme Online Registration)
इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले इस योजना के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना पड़ेगा, इस योजना के लिए 20 अक्टूबर 2023 से फॉर्म भरना प्रारम्भ हो चुके है, जिसकी ऑनलाइन प्रिक्रिया इस प्रकार है।
- सबसे पहले आपको सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसकी लिंक ऊपर दी गई है।
- अब इसके होम पेज पर आपको मखाना विकास योजना के आवेदन करें का एक बटन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है,
- अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे जो की नीचे दिखाए अनुसार है। इस पेज पर कुछ निर्देश किये गए है उन्हें आपको अच्छे से पढ़ लेना है और अगर आप इन शर्तों को मान्य करते है तो नीचे दिए गए चेक बॉक्स में टिक मार्क करके एग्री एंड कन्टीन्यूए बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिस पर आपको किसान की पंजीयन संख्या मांगी जाएगी जिसे भरकर आपको विवरण प्राप्त करें बटन पर क्लिक करना होगा।
- तब आपके सामने किसान की साडी जानकारी के साथ आपको आवेदन फॉर्म खुल जाएगा जिसमे खली दिए गए स्थानों को भरकर आपको आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
- अब पूरे फॉर्म में भरी गई जानकारी को अच्छे से चेक कर लीजिये और यदि सब सही है तो इस फॉर्म को सबमिट कर सकते है।
- यदि साडी जानकारी और पात्रता मापदंड के अनुसार आप पात्र पाए जाते है तो आपके बैंक खाते में सब्सिडी की राशि 75% ट्रांसफर कर दी जाएगी।
इस योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर (Yojana Helpline Number)
Address:
2nd Floor, Krishi Bhawan, Mithapur, Patna
Email:
dir-bhds-bih@nic.in
Call:
0612-2547772
Important Links
Makhana Vikas Scheme bihar FAQ’s
मखाना विकास योजना किस राज्य में शुरू की गई है?
मखाना विकास योजना को बिहार राज्य में शुरू की गई है।
Makhana Vikas Yojana के तहत बिहार सरकार द्वारा कितने रुपए की सब्सिडी दी जा रही है?
मखाना विकास योजना के तहत किसानों को मखाने की खेती पर 75% की सब्सिडी बिहार सरकार द्वारा दी जा रही है।
Makhana Vikas Yojana bihar को कितने जिलों में लागू किया गया है?
बिहार राज्य के 10 जिलों में Makhana Vikas Yojana को लागू किया गया है जिन्हें इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
बिहार मखाना योजना के तहत आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
Makhana Vikas Yojana का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://horticulture.bihar.gov.in/ है।