नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना 2023, नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना (ऑनलाइन फॉर्म, आवेदन, पात्रता, लाभार्थी, लाभ, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, रजिस्ट्रेशन, हेल्पलाइन नंबर) Namo Shetkari Maha samman Nidhi Yojana Maharashtra (First Installment Date, Online Form, Apply, Eligibility, Documents, Registration, Benefit, Beneficiary list, Status, Status check, Last date, Official Website, Helpline Number), Namo shetkari samman nidhi yojana online registration
Namo Shetkari Samman Nidhi Yojana 2023: नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना की घोषणा महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक में पहले ही की जा चुकी थी, लेकिंग अभी महाराष्ट्र दौरे पर प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने एकनाथ शिंदे की 7500 करोड़ की कई विकास परियोजनाओं का शुभारम्भ किया जिनमे नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना भी एक है, पी. एम. मोदी ने महाराष्ट्र दौरे पर इस योजना को हरी झंडी दिखाई और किसानो को एक दिवाली के तोहफे के रूप में नमो शेतकरी सम्मान निधि योजना के द्वारा प्रतिवर्ष 6000 रुपये की राशि किसानों के खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर करेगी। जिस तरह PM किसान सम्मान योजना की तरह किसानों को हर साल नमो शेतकरी योजना में 6000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, उसी प्रकार इस योजना में भी सरकार किसानों को प्रतिवर्ष 6000 रुपए की आर्थिक मदद देगी ।
नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना 2023 का उद्देश्य (Objective)
नमो शेतकरी सम्मान निधि योजना का उद्देश्य प्रतिवर्ष 6000 रुपये की राशि सरकार किसानों के खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर करेगी। जिस तरह PM किसान सम्मान योजना में किसानों को हर साल नमो शेतकरी योजना में 6000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है उसी प्रकार इस योजना में भी सरकार किसानों को प्रतिवर्ष 6000 रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी ।
इस प्रकार केंद्र सरकार की ओर से 6000 रूपए और राज्य सरकार की ओर से 6000 रूपए की सहायता दी जाएगी कुल मिलाकर किसान को सालाना 12 हज़ार रूपए की राशि प्राप्त होगी |
नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना 2023 के बारे में ओवरव्यू
योजना का नाम | नमो शेतकरी सम्मान निधि योजना महाराष्ट्र |
शुरू की गई | महाराष्ट्र सरकार द्वारा |
संबंधित विभाग | महाराष्ट्र कृषि विभाग |
लाभार्थी | राज्य के 85 लाख 66 हज़ार किसान |
उद्देश्य | किसानों की आर्थिक मदद करना |
लाभ | 6000/- सालाना आर्थिक लाभ मिलेगा |
राज्य | महाराष्ट्र |
साल | 26 अक्टूबर 2023 |
आवेदन प्रक्रिया | जल्दी ही अपडेट की जाएगी |
आधिकारिक वेबसाइट | जल्द ही लांच होगी |
नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना 2023 से होगा दुगुना लाभ साल में मिलेगा 12000
केंद्र सरकार की ओर से 6000 रूपए और राज्य सरकार की ओर से 6000 रूपए की सहायता दी जाएगी इस प्रकार से किसान को सालाना 12 हज़ार रूपए की राशि प्राप्त होगी | मतलब की दुगुना लाभ होगा |
नमो शेतकरी सम्मान निधि योजना 2023 की पात्रता (Yojana Eligibility)
- किसान को महाराष्ट्र का मूल निवासी होना चाहिए।
- किसान के पास खुद की जमीन होना चाहिए ।
- आवेदन कर्ता किसान को महाराष्ट्र के कृषि विभाग में रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है ।
- आवेदन कर्ता किसान का बैंक खाता होना अनिवार्य है जो कि आधारकार्ड से लिंक होना चाहिए।
शेतकरी सम्मान निधि योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज (Required Documents)
शेतकरी योजना में आवेदन करने के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता है
- आधार कार्ड
- भूमि सम्बंधित प्रमाण-पत्र
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- आय प्रमाण पत्र।
- मूल निवासी प्रमाण पत्र।
- पी एम किसान योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर
महाराष्ट्र सरकार देगी गरीब बेटी को 101000 रुपये की मदद लेक लाडकी योजना 2023 योजना लागू करने का कैबिनेट का फैसला
नमो शेतकरी महा सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट (Yojana Official website)
जल्द ही लांच होगी
Namo Shetkari Yojana Beneficiary List Check and PDF Download
नमो शेतकरी किसान सम्मान निधि योजना की लिस्ट अभी वही लिस्ट होगी जो की किसान सम्मान निधि की लिस्ट है अभी इसमें कोई परिवर्तन है है अभी वे सभी किसान इस योजना का लाभ ले सकेंगे जो की किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्टर्ड है तो यह लिस्ट देखने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा |
सबसे पहले आपको पी. एम. किसान सम्मन निधि की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ओर वहां पर आपको बेनेफिशरी लिस्ट (लाभार्थी सूचि) ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा जिस पर आपको साडी डिटेल्स जैसे की स्टेट, डिस्ट्रिक्ट, सब डिस्ट्रिक्ट, ब्लॉक एवं विलेज भरकर गेट रिपोर्ट बटन पर क्लिक करना होगा।
अब आपके सामने लाभार्थियों की सूचि दिखने लग जाएगी जिन्हे इस योजना में पहली क़िस्त का लाभ दिया जाएगा
इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से इस योजना के लाभार्थियों की लिस्ट डाउनलोड कर सकते है।
नमो शेतकरी सम्मान निधि योजना का आवेदन करें (Online Registration)
अभी तक इस योजना की कोई भी आधिकारिक वेबसाइट स्टार्ट नहीं की गई है ओर न ही इसकी कोई आवेदन की प्रिक्रिया को भी अभी तक नहीं दिया गया है जैसे ही इसकी कोई वेबसाइट एवं आवेदन प्रिक्रिया अपडेट होगी तो हम इस पोस्ट पर भी इसे अपडेट कर देंगे जिसकी जानकारी आपको समय पर मिल जाएगी।
नमो शेतकरी योजना ताज़ा खबर (Latest Update)
नमो शेतकरी योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर (Yojana Helpline Number)
महाराष्ट्र डिपार्टमेंट ऑफ़ एग्रीकल्चर हेल्पलाइन नंबर :- 020 – 26123648.
महाराष्ट्र डिपार्टमेंट ऑफ़ एग्रीकल्चर हेल्पडेस्क ईमेल :- commagricell@gmail.com.
नमो शेतकरी सम्मान निधि में पहली किस्त कब मिलेगी ? (When Farmer Will get Namo Shetkari Mahasamman Nidhi Yojana First Installment)
नमो शेतकारी योजना की पहली किस्त के लिए 10 अक्टूबर, 2023 को एक सरकारी निर्णय (GR) जारी किया गया है जिसे सरकार द्वारा 1720 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए गए हैं। राज्य के 85.60 लाख किसानों को नमो शेतकारी योजना की पहली किस्त मिलेगी |
महाराष्ट्र का बजट पेश करते समय नमो शेतकारी योजना की घोषणा की गई थी, तब से अधिकांश किसानों द्वारा पूछा जाने वाला पहला प्रश्न है ? आपको नमो शेतकारी योजना की पहली किस्त कब मिलेगी ? तो दोस्तों, जो किसान नमो शेतकारी योजना की पहली किस्त का इंतजार कर रहे हैं उनके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है । 26 अक्टूबर 2023 गुरुबार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माध्यम से शिरडी के पात्र किसानों को नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना की पहली किस्त वितरित की जाएगी।
नमो शेतकरी सम्मान निधि Important Links
Official Website | Visit Now |
GR Download Link | Download Now |
Home | Go Home |
नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना 2023 FAQ’s
Q: नमो शेतकरी सम्मान निधि योजना कौन से राज्य में चल रही है?
Ans: महाराष्ट्र राज्य में
Q: नमो शेतकरी सम्मान निधि योजना की शुरुआत किसने की ?
Ans: महाराष्ट्र सरकार ने योजना की शुरुआत की
Q: नमो शेतकरी सम्मान निधि योजना का फायदा किसे मिलेगा ?
Ans: महाराष्ट्र के 85 लाख 66 हज़ार किसानों को
Q: नमो शेतकरी सम्माननिधि योजना केअंतर्गत कितना पैसा मिलेगा ?
Ans: ₹6000/- रुपये
Q : नमो शेतकरी सम्माननिधि योजना हेल्पलाइन नंबर क्या है?
Ans : 020 – 26123648