pm kisan yojana 16th installment list: किसानों को जिस प्रकार इंतजार था की उन्हें 16वीं क़िस्त कब और कितने बजे आपके खाते में भेजी जाएगी, तो आपकी 16वीं क़िस्त के ₹2000 के अमाउंट को माननीय प्रधानमंत्री जी की तरफ से आपके खाते में ट्रांसफर कर दिया गया है, आज की इस ब्लॉग पोस्ट में, मैं आपको बताने वाला हूं कि कितने किसानों को 16वीं क़िस्त का पैसा मिला है, और इसी के साथ में यह भी बताने वाला हूं, कि अगर आपको भी आपकी क़िस्त का बेसब्री से इंतजार था तो आप कैसे चेक कर पाएंगे अपने मोबाइल फोन के माध्यम से सिस्टम के थ्रू आपको क़िस्त का पैसा मिला है या नहीं मिला है, (Is PM Kisan 16th installment credited?) या फिर आपकी पिछली कुछ क़िस्त रुकी हुई थी जिसके बारे में भी आज आपको जानकारी मिलेगी कि वह सभी क़िस्त आपको मिली है या नहीं,
पीएम किसान योजना 16वीं किस्त में कितने किसानों को पैसा मिला (pm kisan yojana 16th installment list)
तो सबसे पहले हम जान लेते हैं कि कितने किसान सम्मन निधि धारकों को जो एलिजिबल थे इस 16वीं क़िस्त के लिए उनको कितने लोगों को पैसा मिला है, और यहां पर आप देख सकते हैं https://pmevents.ncog.gov.in/ वाली ऑफिशल वेबसाइट पर आ चुके हैं, और यहां पर आप देख सकते हैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 9 करोड़ पीएम किसान लाभार्थियों को 16वीं किस्त का हस्तांतरण और किसानों के साथ संवाद
जैसे कि हमने आपको पिछले ब्लॉग पोस्ट में यह जानकारी दी थी 28 फरवरी 2024 को दिन में 12:00 बजे माननीय प्रधानमंत्री जी सभी पीएम किसान सम्मन निधि धारकों के साथ एक संवाद करेंगे और वहीं पर रिमोट का बटन दबाकर 2:00 बजे पीएम किसान सम्मन निधि का 16वीं किस्त का अमाउंट है वह सभी को हस्तांतरण किया जाएगा लेकिन यहां पर आप वेबसाइट पर देख सकते हैं यहां पर दो बजे के बजाय चार बजे किया गया था 28 फरवरी 2024 की डेट पड़ी है और समय है 4:00 बजे
अब तक हो सकता है कि आपके अकाउंट में पैसा आ चुका होगा बहुत सारे लोगों को बैंक की तरफ से और पीएम किसान सम्मन निधि की तरफ से भी मैसेज आ चुके हैं, कि किस्त का अमाउंट आपका आ चुका हैं
पीएम किसान योजना ई-केवाईसी अनिवार्य
आप कैसे पता करेंगे किस्त मिली है या नहीं? (How can I check my Kisan PM payment status?)
अभी मैं आपको बताने वाला हूं कि आपको किस्त मिली है या नहीं, बिल्कुल इसी प्रकार से ब्लॉग पोस्ट कंप्लीट देख लीजिए और फिर आप अपने मोबाइल फोन पर कैसे चेक करेंगे कि आपको आपकी 16वीं किस्त का पैसा मिला है या नहीं मिला तो इसके लिए मैं आपको
सबसे पहले आपको पीएम किसान सम्मन निधि की ऑफिशल वेबसाइट पर लेकर चलता हूं
यहां पर हम चेक करेंगे कि आपको सबसे पहले हम बताएंगे कि आप अपने पीएम किसान सम्मन निधि अकाउंट को कैसे लॉगिन कर पाएंगे, इसके लिए आपको नो योर स्टेटस पर क्लिक करना होगा
नो योर स्टेटस वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपका एक नया पेज सामने आ जाएगा, यहां पर रजिस्ट्रेशन नंबर, कैप्चा डालकर गेट डिटेल्स पर क्लिक करना है
आपका अकाउंट ओपन हो जाएगा और यहां पर हम सबसे पहले नजर डालते हैं, 1. एलिजिबिलिटी स्टेटस पर
अगर आपका एलिजिबिलिटी स्टेटस ओके है, यानी कि Land Seeding आपका Yes है, Aadhaar Bank Account Seeding Status आपका Yes है, e-KYC Status आपका Yes है, इसका मतलब कि आपको पैसा मिला होगा
अब नीचे की तरफ लिखा हुआ है लेटेस्ट इंस्टॉलमेंट डिटेल्स जहाँ पर यदि 16वीं क़िस्त सेलेक्ट है और FTO processed : Yes है इसका मतलब भी है किस्त का पैसा आपके अकाउंट में आ चुका है |
अब नीचे के साइड में आप देखेंगे मोस्ट इंपोर्टेंट चीज़ है, पेमेंट मॉड यह जो पेमेंट मॉड है, आपका यहां पर आधार लिखा हुआ है, और जो की आधार ही लिखा हुआ होना चाहिए वह क्यों, क्योंकि अब पेमेंट आ रही है आधार कार्ड के थ्रू पेमेंट आ रही है
तो जिस भी अकाउंट में आपका DBT इनेबल है, वहीं पर आपका पैसा गया होगा आप एक बार कल दिन में कभी भी बैंक में पासबुक ले जाएगा चेक कर सकते हैं,
यहां पर आप स्क्रीन पर देख लीजिएगा पेमेंट स्टेटस में भी कुछ भी नहीं है बैंक का नाम भी कुछ भी नहीं है, UTR नंबर भी जनरेट नहीं हुआ है, तो कोई भी टेंशन वाली बात नहीं है सिर्फ आपको दो चीज देखनी है, यहां पर आपका पेमेंट मॉड जो है वह आपका आधार यहां पर लिखा हुआ होना चाहिए इसका मतलब किसका पैसा मिल चुका है
प्रधानमंत्री किसान FPO योजना 2023 सरकार देगी किसानों को 15 लाख रुपए
यदि आपकी पहले की किस्त नहीं आई है तो क्या करें (PM Kisan Yojana 16th Installment Payment Released today)
यदि आपकी किस्त पहले से ही नहीं आ रही यानी कि इंस्टॉलमेंट नंबर वन से ही सारी तो आपको चेक करना होगा कि
Land Seeding आपका Yes है, Aadhaar Bank Account Seeding Status आपका Yes है, e-KYC Status आपका Yes है तो डेफिनेटली आपका पैसा आएगा
तो बिल्कुल इसी प्रकार से आप भी अपने स्टेटस को चेक कर सकते हैं कि आपका स्टेटस में कोई प्रॉब्लम तो नहीं है आपको आईडिया लग जाएगा कि अगर आपका FTO processed Yes हो चुका है तो आपको डेफिनेटली आपकी पेमेंट आ गई होगी
यदि इनमें से कोई भी ऑप्शन में Yes की जगह No दिख रहा है, तो आप उसे अपडेट करें, Yes करवाने की कोशिश करें, और जैसे ही है यस में कन्वर्ट हो जाएगा तो आपकी पिछली रुकी हुई सारी की सारी किस्त एक ही बार में आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी |
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (PM Kisan 16th Installment Date FAQ’s)
पीएम किसान योजना 16वीं किस्त 2024 कैसे चेक करें?
सभी किसान उपरोक्त चरणों का पालन करके आसानी से पीएम किसान 16वीं किस्त की जांच कर सकते हैं।
pm kisan yojana 16th installment list Important Links
Official Website | Click Here |
Join us on Facebook Group | Join Now |
Follow us on Whatsapp Channel | Follow Us |
Home Page | Go Home |