सब्जी विकास योजना बिहार (सब्जी विकास योजना क्या है, पात्रता, दस्तावेज, रजिस्ट्रेशन, लाभार्थी, आवेदन , अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर), बिहार सब्जी विकास सब्सिडी योजना, बिहार सब्जी विकास योजना 2023-2024, तरकारी विकास योजना, भाजी विकास योजना, Sabji Vikas Yojana online, Sabji Vikas Yojana Bihar
बिहार सब्जी विकास योजना: भारत सरकार हमारे देश के किसानों की आय को बढ़ाने और उनके जीवन स्तर में सुधार करने के लिए कई सारी योजनाएं चला रही है, क्योंकिं सरकार जानती है कि देश की अर्थव्यवश्था में किसान एक महत्त्वपूर्ण अंग है, और इसीलिए यह सरकारी योजनाएं उसे लाभ देने के उद्देश्य से चलाई जाती हैं |
अभी-अभी बिहार सरकार ने कृषि बिभाग के साथ मिलकर एक बहुत ही शानदार योजना का आगाज किया है जिसे हम सब्जी विकास योजना के नाम से जानते हैं ।अगर आप भी बिहार राज्य के किसान हैं तो आपके लिए भी यह योजना बहुत खाश और लाभदायक हो सकती हैं ।
इस योजना की सारी जानकारी जैसे सब्जी विकास योजना क्याहैं, इसकी योग्यता क्या हैं, इसके लाभ क्या हैं, इसमें किसे लाभ होगा, कितना लाभ होगा, आवेदन कैसे करना होगा और संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में दी जाएगी, इस योजना में लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन चालू कर दिए गए हैं तो जल्दी से इस योजना की जानकारी इस आर्टिकल से लेकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सब्जी विकास योजना बिहार ओवरव्यू
योजना का नाम | सब्जी विकास योजना |
किस राज्य की योजना है | बिहार |
किसने शुरू की | बिहार सरकार |
लाभार्थी | बिहार के सब्जी उत्पादक किसान |
लाभ | 75% अनुदान पर महंगी सब्जी के बीज उपलब्ध करना |
कब शुरू हुई | 10/10/2023 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://horticulture.bihar.gov.in/ |
सब्जी विकास योजना बिहार का उद्देश्य (Objecvtive)
बिहार सब्जी विकास योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य किसानों को महंगी सब्जी की खेती करने पर अनुदान देना हैं, जिससे किसान की आय को बढ़ाया जा सके और उसके जीवन स्तर में सुधार लाया जा सके। यदि आप बिहार राज्य के किसान हैं, और सब्जी की खेती करते हैं तो आपको इस योजना का लाभ अवश्य लेना चाहिए ।
मुख्य्मंत्री कृषक मित्र योजना 2023 लाइट कनेक्शन लगवाने पर मिलेगी 50% सब्सिडी
सब्जी विकास योजना बिहार के लाभ या इसमें कितनी सब्सिडी मिलेगी
इस योजना में किसान की लागत यदि 100 रु. प्रति बिचड़ा आती है तो सरकार उसे अनुदान के रूप में 75 रु. देगी, मतलब की किसान को 75% का अनुदान (Subsidy) दिया जाएगा। इसका मतलब यह हुआ कि किसान को केवल 25% लागत ही लगनी होगी वाकी का खर्चा सरकार उठाएगी ।
सब्जी विकास सब्सिडी योजना का लाभ मिलने वाले जिले एवं लाभार्थी
पटना, मगध और तिरहुत प्रमंडल के सभी जिलों के लिए इस योजना में ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं, इस योजना में वे सभी किसान आवेदन कर सकते हैं जो की महंगी सब्जी की खेती करते हैं या करना चाहते है, और योजना का लाभ लेना चाहते हैं, एवं विहार राज्य के दिए गए जिलों के निवासी हैं |
सब्जी विकास योजना बिहार में शामिल की जाने वाली सब्जियां एवं बीज
इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान को मुख्य रूप से ऊँचे दामों वाली सब्जी के बिचड़े जैसे ब्रोकली, कलर कैप्सिकम (कलर शिमला मिर्च), बिना बीज के वैगन और बिना बीज की खीरा शामिल की जाएगी, रवि के मौसम की बांध गोभी, फूलगोभी, मिर्च एवं गर्मियों के मौसम की सब्जियों में आलू वैगन प्याज लौकी आदि के बीज पर सरकार द्वारा 75% सब्सिडी देने का निर्णय लिया गया है।
Vegitable Development Scheme के लिए योग्यता/पात्रता
- किसान बिहार राज्य का निवासी हो।
- उसके पास सब्जी की खेती के लिए पर्याप्त जमीन हो।
- निर्धारित किये गए जिलों में ही किसान निवास करता हो।
बिहार में बच्चो के जन्म से लेकर अन्य प्रकार के लाभों के लिए आंगनवाड़ी लाभार्थी योजना 2023 के बारे में पढ़ें |
सब्जी विकास योजना बिहार में आवेदन की प्रिक्रिया हुई शुरू
ऑनलाइन आवेदन की प्रिक्रिया 10 अक्टूबर 2023 से शुरू हो चुकी है, तो आप भी इस योजना का लाभ लेने के लिए फॉर्म भरने के लिए निचे दी गई स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर सकते है,और फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।
इस योजना में लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिस पर आपको सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाएं दिखाई देंगी, जिनमे आपको सब्जी विकास योजना आवेदन के लिए भी एक लिंक मिलेगी, जैसा की आपको निचे इमेज में दिखाया गया है ।
आवेदन करें बटन पर क्लिक करने पर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जैसा की स्क्रीन में दिखाई दे रहा है, इस पर सभीदिशानिर्देश एवं शर्तें दी गई हैं जिन्हे आपको आवेदन करने के पहले अच्छे से पढ़ लेना चाहिए।
सभी शर्तें यदि आप पूरी करते है, तब निचे दिए गए चेक बॉक्स में टिक करके Agree and Continue बटन पर क्लिक करने पर किसान की DBT पंजीकरण संख्या मांगी जाएगी जिसे भरकर विवरण प्राप्त करें बटन पर क्लिक करते ही किसान की सारी जानकारी स्क्रीन पर सामने दिख जाएगी, अब जो जानकारी अपूर्ण है उसे भरकर आपको आगे बढ़ना है और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने के बाद फॉर्म को सबमिट कर देना है।
इस प्रकार से आपका ऑनलाइन आवेदन जमा हो जाएगा और आप यदि इस योजना के लिए पात्र पाए जाते हैं, तो आपको इस योजना में 75% सब्सिडी का लाभ प्राप्त हो जाएगा।
सोलर रूफटॉप योजान बिहार 2023 आवेदन करें और पाएं सरकार से 65% तक सब्सिडी
IMPORTANT LINKS
सब्जी विकास योजना विहार से जुड़े कुछ प्रश्न (FAQ’s)
सब्जी विकास योजना विहार क्या है ?
इस योजना में किसान की सब्जी के उत्पादन में लगी लागत यदि 100 रुपये प्रति बिचड़ा आती है तो सरकार उसे अनुदान (Subsidy) के रूप में 75 रुपये देगी, मतलब की किसान को 75% का अनुदान दिया जाएगा । इसका मतलब यह हुआ कि किसान को केवल 25% लागत ही लगनी होगी वाकी का खर्चा सरकार उठाएगी ।
सब्जी विकास योजना में किन किन सब्जियों को शामिल किया गया है ?
किसान को मुख्य रूप से ऊँचे दामों वाली सब्जी के बिचड़े जैसे ब्रोकली, कलर कैप्सिकम, बिना बीज के वैगन और बिना बीज की खीरा शामिल की जाएगी, रवि के मौसम की बांधगोभी, फूलगोभी, मिर्च एवं गर्मियों के मौसम की सब्जियों में आलू वैगन प्याज लौकी आदि के बीज पर सरकार द्वारा 75% सब्सिडी देने का निर्णय लिया गया है।
इस योजना में किन-किन जिलों के किसानों को लाभ होगा ?
पटना, मगध और तिरहुत प्रमंडल के सभी जिलों के लिए इस योजना में ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं |
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना से जुड़े अन्य आर्टिकल्स
“इस लेख को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद”
यदि आपके पास इस लेख से संबंधित कोई प्रश्न है, तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं। हम आपके सवालों का जवाब देंगे।
विशेष नोट:- दी गई सभी योजनाऐं अन्य पोर्टल से एकत्रित करके आपके समक्ष प्रस्तुत की गई हैं। इसके बारे में सभी लोगों को पता होना चाहिए. दी गई ब्लॉग पोस्ट में लिखी किसी भी जानकारी के लिए namoyojana.com जिम्मेदार नहीं है। कोई भी निर्णय लेने से पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना चाहिए । यहां हम कभी भी ऐसा कोई लेख post नहीं करते जिससे किसी को कोई हानि हो |