The World’s First “Digital Condom” Launched: भोले बाबा की तीसरी आंख की तरह केमरे 24 घंटे हम लोगों पर नजर रखे हुए हैं, और आप मानो या ना मानो अमृत कल के इस डिजिटल दौर में यदि आप अपने पार्टनर के साथ बिताए गए उन प्राइवेट मोमेंट्स को सेब रखना चाहते हो तो फिर आपको डिजिटल कंडोम की जानकारी होना बहुत जरूरी है, नहीं यकीन मानिए वह प्राइवेट मोमेंट्स जो आपने बड़े ही शिद्दत से सजाए थे, वह कभी भी पब्लिक में बाहर आ सकते हैं
और मैं कहता हूं आप ही क्यों भारत के समस्त नौजवान जो भविष्य में गर्लफ्रेंड ब्वॉयफ्रेंड बनने के ख्वाब देख रहे हैं उन लोगों से इतना कहूंगा कि यदि आपको डिजिटल कंडोम की जानकारी नहीं है, तो मैं लिख कर दे सकता हूं कि आप लोगों का भविष्य खतरे में है ! यह बात इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि हम लोगों का जीवन अब डिजिटल मय हो चुका है !
पहले करेंसी फिजिकल हुआ करती थी अब डिजिटल करेंसी है, पहले हम फिजिकल पे करते थे अब फोनपे, पेटीएम के माध्यम से पे किया जा रहा है, भविष्य में भारत विकसित बनेगा या नहीं बनेगा, मैं कह नहीं सकता, इतना जरूर कह सकता हूं कि हम एसे समाज का निर्माण कर रहे हैं जिसमें हार्ड-मास के पुतले बिना फीलिंग के मशीन की तरह रहने वाले है, जिन्हें इंसान कहा जाएगा, और इस समाज से जो दुनिया बनेगी वह आभासी होगी और वह बनना शुरू हो चुकी है !
क्या है वर्चुअल या आभासी दुनिया ? (What is Virtual World ?)
जैसे की आप इस चित्र में देख रहे हैं आपकी आंखों में एक मशीन नुमा चश्मा लगा दिया जाएगा इसके दूसरी ओर आपको एक आभासी दुनिया दिखाई जाएगी, जिसमें रोड होगा, गाड़ी होगी और उसमें आपका एक कैरेक्टर भेज दिया जाएगा, आप नहीं जाएंगे लेकिन आपका एक कार्टून उसमें होगा जो शॉपिंग कर सकता है, गाड़ी चला सकता है, और वह सारे काम कर सकता है जो समाज में होते हैं अच्छे भी होते हैं, और बुरे भी, तो उसमें गंदे काम भी हो सकते हैं !
जैसे कि कुछ दिनों पहले एक खबर आई थी कि 16 साल की बच्ची के साथ वर्चुअल रेप हुआ, वर्चुअल रेप का क्या मतलब हैं, ऐसी वर्चुअल दुनिया जिसमें लड़की के कैरेक्टर के साथ चार लड़कों के कैरेक्टर ने रेप कर दिया, अब आप समझिए दुनिया आभासी है, लेकिन रेप वास्तविक हो गया, यह एक बहुत बड़ा खतरा है, जिसे मैं बोलता हूं, दुनिया का डिजिटल मय हो जाना!
इसी से मिलता जुलता एक शब्द और आता है जिसका नाम है डिजिटल रेप, कहने का अर्थ यह नहीं है कि किसी डिजिटल उपकरण से किसी बच्ची या महिला का रेप हुआ है यहां डिजिटल का मतलब होता है, अंगूठा या उंगली, यानी ऐसा रेप जिसमें किसी बच्ची या महिला के गुप्तांग को अंगूठे या उंगली से स्पर्श किया गया हो, उसको बोलते हैं डिजिटल रेप, डिजिटल रेप का किसी उपकार से कोई संबंध नहीं है, लेकिन डिजिटल शब्द इतना चल चुका है कि उसे कोरिलेट किया जा सकता है !
इस दुनिया में अब तो अरेस्ट भी डिजिटल हो रहा है, भारत में वर्तमान में सबसे बड़ा फ्रॉड भी डिजिटल अरेस्ट से हो रहा है, इसके लिए हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने जनता को जागरूक किया है, आग्रह किया है कि इसके प्रति जागरूक रहे, कई सारे फ्रॉड हो रहे हैं आप लोग न्यूज़ में सुनते ही होंगे |
अब आधार कार्ड बनाएं बिना लाइन में लगे घर बैठे मोबाइल से मात्र ₹50 में जाने पूरी प्रक्रिया
डिजिटल कंडोम क्या है ? (What is Digital Condom & How to Use Digital Condom ?)
इस डिजिटल दुनिया में अरेस्ट डिजिटल है, तो फिर कंडोम डिजिटल क्यों नहीं हो सकता ! तो यह प्रश्न अब दिमाग में आएगा कि आखिर डिजिटल कंडोम का क्या करना होता है, और इसका उपयोग कौन कर सकता है, और इसका उपयोग होता कैसे है क्या उसे उपयोग करने के लिए ऑनलाइन मंगाना पड़ता है, क्या यह आम कंडोम की तरह ही होता है या उससे अलग होता है !
तो मैं आपको बता देता हूं की जो भी आप सोच रहे हो इनमें से कुछ नहीं है, डिजिटल कंडोम वास्तव में एक प्रकार का मोबाइल एप्लीकेशन है, इसका यदि आपको प्रयोग करना है तो आपको इसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना पड़ेगा, तो अब आप पूछोगे की सर इसको इंस्टॉल करने से हमें क्या फायदा और इस एप्लीकेशन का नाम डिजिटल कंडोम क्यों रखा गया है, जो हमारे मोबाइल में एक विशेष प्रकार के सॉफ्टवेयर का काम करता है और इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से हमारे मोबाइल का कैमरा और वॉइस रिकॉर्डर काम करना बंद कर देता है, सर ऐसा क्यों ऐसा इसलिए
डिजिटल कंडोम का उपयोग कैसे करें ? (How to Use Digital Condom ?)
What is Digital Condom & How to Use Digital Condom ?: यह मूवी याद करिए इस मूवी में बहुत अच्छा मैसेज था कि जब कोई कपल अपने प्राइवेट मोमेंट्स को इंजॉय कर रहा होता है तो भावनाओं में बेहकर वह अपने उस प्राइवेट मोमेंट्स को रिकॉर्ड करना चाहता है, और इस प्रकार से आजकल के नौजवान भी ऐसे काम कर रहे हैं, तो उसके कई सारे नुकसान हो सकते हैं या तो इस मूवी की तरह नुकसान हो सकता है, वह अनजाने में उनके हाथ से बाहर निकल जाए और समाज में फैल जाए, तो इसका परिणाम क्या होगा, इनको शर्मिंदगी महसूस होगी और हो सकता है कि लोगों को सुसाइड भी करना पड़े और
दूसरा इसका एक और तरीका यह है कि जब कोई कपल अपने प्राइवेट मोमेंट्स को इंजॉय कर रहा होता है, तो उसमें से कुछ बदमाश भी होते हैं, तो वह क्या करते हैं कि उसको रिकॉर्ड कर लेते हैं, और बाद में फिर अपने कपल को ब्लैकमेल करते हैं, इस प्रकार कंडीशन में आप नापसंद वाला हो या अपनी मर्जी से किया गया रिकॉर्ड दोनों ही स्थिति में नुकसान आपका ही होगा क्योंकि जिस डाटा को आप रिकॉर्ड कर रहे हो वह आपके मोबाइल डिवाइस में है !
डिजिटल कंडोम का क्या लाभ है ? (What is the benefits of Digital Condom ?)
- सपोज करो किसी को आपने मोबाइल दे दिया और उसने वह डाटा शेयर कर दिया तो आप कहीं के नहीं रहेंगे इस प्रकार की समस्याओं से बचने के लिए यह डिजिटल कंडोम आया है, इस एप्लीकेशन को जब आप अपने मोबाइल में एक्टिवेट कर दोगे तो इसका फायदा यह होगा कि ना हीं आपके मोबाइल का कैमरा चलेगा और ना ही वॉइस रिकॉर्डर चलेगा !
- जो भी कपल साथ में अपने प्राइवेट मोमेंट्स को इंजॉय कर रहे हैं, उन दोनों को अपने मोबाइल में इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना पड़ेगा और चालू कर देना है, अब मान लो कि किसी एक कपल ने यह कोशिश की चलो हम यह प्राइवेट मोमेंट्स रिकॉर्ड करते हैं और जैसे ही वह इस एप्लीकेशन को ऑफ करेगा तो एक अजीब सी अलार्म की आवाज आएगी जिसे सामने वाले कपल को मालूम चल जाएगा कि इसने अपना मोबाइल टच किया और कैमरा या वॉइस रिकॉर्डर चालू करना चाहता है !
- यह हो गई व्यक्तिगत रूप से बात लेकिन वास्तव में जब हम कहीं जाते हैं और कहीं होटल में ठहरते हैं तो होटल में आजकल हरकतें हो रही है, बाथरूम में या कहीं ऐसी जगह जहां महिला कपड़े चेंज करती है, उनमें हिडन कैमरा बहुत लगाऐ जा रहे हैं प्राइवेट मूवमेंट जो है वह रिकॉर्ड हो जाते हैं, तो इस एप्लीकेशन में यह विशेषता बताई जा रही है, अब यह विशेषता कितनी ऑथेंटिक है वॉशरूम में है या ट्रायल रूम में है या किसी होटल के रूप में है और वहां पर अगर कोई हिडन कैमरा लगाया गया है और आपके मोबाइल में एप्लीकेशन इंस्टॉल है और ऑन है तो यह कैमरा आपको यह संकेत दे देगा कि इसके आसपास जहां भी आप रह रहे हो वहां हिडन कैमरा है विशेष प्रकार की अलार्म बजने लगेगी !
- ऐसी कोई घटनाएं हो रही है इस देश में क्योंकि हम धीरे-धीरे आधुनिक हो रहे हैं हमारी मानसिकता आधुनिक हो रही है हम रिश्ते रखने वाले हैं अब हम लिव-इन में रहने वाले हैं, तो जब देश इस और जा रहा है इस प्रकार की समस्याओं को भी फेस करेगा इसके लिए यह एप्लीकेशन एक अच्छा समाधान साबित हो सकता है !
- उसी प्रकार से सीकर में टॉयलेट में मिला हिडन कैमरा, रेस्टोरेंट में मिला हिडन कैमरा ऐसी खबरें आती रहती है तो बच्चियों को यह ऐप जो है उनको बचाने का अच्छा तरीका है इस एप्लीकेशन का प्रयोग किया जाए एप्लीकेशन और अपडेट होगा ! मैं इतना कहूंगा जिस प्रकार का जीवन शैली हम लोग जीने लगे हैं जिस प्रकार के जीवन में हम रहने लगे हैं उसे समय एप्लीकेशन है इसके लिए कंपनी को देखते हैं यह कहां तक अपना काम कर पाती है तो निश्चित तौर पर यह समस्याएं सामने देखने को मिल रही है, पर अगर समस्या है, तो समाधान भी होगा
मैं यह कह सकता हूं कि डिजिटल क्रांति भारत के लिए वरदान तो साबित हुई है लेकिन लोगों में अज्ञानता के कारण यह अभिशाप भी बनती जा रही है बहुत जरूरी है, पर आम जनता को भी इसमें भागीदारी करनी पड़ेगी पर आम जनता तो ऐसी है जो इस मुद्दे पर बात ही नहीं करना चाहती !
यह उस कैटेगरी में आते हैं जो दीवार पर लिखकर बता तो देंगे की सेक्स रोगी मिले हर शुक्रवार, शनिवार को मतलब खुद रोग से ग्रस्त हैं, लेकिन समाज को दिखाएंगे हम बहुत तंदुरुस्त हैं, और बहुत स्वस्थ हैं !
हमें यह समझना होगा कि भारत को अगर आधुनिक बनाना है तो विचारों से आधुनिक बनाना होगा ना कि कपड़े और पहनावे से भारत कपड़े और पहनावे से आधुनिक बनता जा रहा है, विचारों से आज भी रूढ़िवादी है जब तक हमारे विचार आधुनिक नहीं होंगे हम इन मुद्दों पर बात कर ही नहीं पाएंगे और इन मुद्दों पर कोई बात करना भी नहीं चाहता पर याद रखना !
पहले बात केवल दीवारो तक थी की सेक्स रोगी मिले वह दीवार पर घर के अंदर थी तुम्हारी जो कमजोरी थी तुम्हारी तो नामरदानगी थी तुम्हारे जो पर्सनल मोमेंट थे वह चार दिवारी में सुरक्षित थे तुम्हारे पार्टनर के साथ ! मैंने बताया है कि अब हम कैमरो से घिरे हुए हैं अब तुम्हारे कोई भी जीवन के मोमेंट्स सुरक्षित नहीं है वह कभी पब्लिक हो सकता है,
इससे बचने का एक ही तरीका है जागरूकता, जागरूकता के लिए आप सरकार की वेबसाइट सरकार के द्वारा दी गई सूचनाओं को जरूर फॉलो करें नहीं तो कई प्रकार के फ्रॉड से आप ग्रसित हो सकते हैं, फ्रॉड हो सकता है डिजिटल अरेस्ट हो सकता है, आपके साथ वर्चुअल रेप हो सकता है आपको डिजिटल करेंसी का फ्रॉड देखने को मिल सकता है तो इन सब से अगर बचाना है तो उसका एक ही रास्ता है सावधानी, सावधानी हटी दुर्घटना घटी ख्याल रखिए !